Delhi Weather Today: घने कोहरे की चादर में लिपटी दिल्ली, IGI एयरपोर्ट पर सिर्फ 50 मीटर विजिबिलिटी; 5 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट
Delhi Weather Today दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी महज 50 मीटर हो गई। इससे कई उड़ाने प्रभावित हुई हैं। कोहरे के कारण पांच उड़ानों का मार्ग बदला गया और करीब 30 उड़ानों में देरी हुई। बुधवार को भी बहुत घना कोहरा हो सकता है। इस वजह से मौसम विभाग ने बुधवार के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया है।
पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह घना कोहरा छाए रहने से विजिबिलिटी महज 50 मीटर हो गई। इससे कई उड़ाने प्रभावित हुई हैं।
कोहरे के कारण पांच उड़ानों का मार्ग बदला गया और करीब 30 उड़ानों में देरी हुई। एक अधिकारी ने बताया कि विजिबिलिटी कम होने की वजह से इंडिगो और स्पाइसजेट की एक-एक उड़ान को जयपुर डायवर्ट किया गया।एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अब तक, दिल्ली हवाई अड्डे पर मौसम की स्थिति के कारण सुबह 8:30 से 10:00 बजे तक पांच उड़ानें जयपुर के लिए डायवर्ट की गई हैं।
Delhi airport is experiencing delays in both arrivals and departures for about 30 flights, including international, due to dense fog: Airport officials
— ANI (@ANI) December 26, 2023
Also Read-
- Delhi Pollution: ठंड और प्रदूषण की मार झेल रही दिल्ली, एनसीआर में भी लोगों का हुआ बुरा हाल
- Delhi Weather: दिल्ली में छाया घना कोहरा, IGI एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी हुई; 30 फ्लाइट्स प्रभावित
7 डिग्री सेल्सियस रहा न्यूनतम तापमान
बुधवार को भी बहुत घना कोहरा हो सकता है। इस वजह से मौसम विभाग ने बुधवार के लिए आरेंज अलर्ट और बृहस्पतिवार के लिए येलो अलर्ट जारी कर वाहन चालकों को कोहरे से सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान सात डिग्री सेल्सियस रहा। इसके एक दिन पहले न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस था।हल्की ठंडी हवा चलने के कारण न्यूनतम तापमान में थोड़ी गिरावट हुई है। अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सुबह साढ़े पांच बजे पालम एयरपोर्ट के पास दृश्यता 100 मीटर और सफदरजंग में दृश्यता 200 मीटर रही। इसके बाद कोहरा और घना हो गया।
इस वजह से सुबह आठ बजे अब तक सुबह नौ बजे तक पालम एयरपोर्ट पर दृश्यता महज 50 मीटर बनी हुई है। सुबह दस बजे के बाद कोहरे की स्थिति में कुछ सुधार होने की संभावना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।