Move to Jagran APP

दिल्ली मेट्रो और रैपिड ट्रेन की टाइमिंग में हुआ बदलाव, घर से निकलने से पहले चेक कर लें डिटेल

होली के त्योहार को देखते हुए दिल्ली मेट्रो और नमो भारत ट्रेन के परिचालन समय में बदलाव किया है। डीएमआरसी ने बताया कि आगामी 25 मार्च को होली के त्योहार को देखते हुए दोपहर 2.30 बजे के बाद मेट्रो की सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेगी। वहीं दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के संचालित सेक्शन में नमो भारत ट्रेन की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है।

By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 22 Mar 2024 03:30 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली मेट्रो और रैपिड ट्रेन की टाइमिंग में हुआ बदलाव।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आगामी 25 मार्च को होली का त्योहार है। इसको देखते हुए डीएमआरसी ने मेट्रो के परिचालन समय में बदलाव किया है। डीएमआरसी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा- आगामी 25 मार्च को होली के त्योहार को देखते हुए दोपहर 2.30 बजे के बाद मेट्रो की सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेगी। यह घोषणा रैपिड मेट्रो/एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के साथ-साथ दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर लागू होगी। 

डीएमआरसी ने कहा कि मेट्रो परिचालन दोपहर 2.30 बजे के बाद सामान्य तरीके से जारी रहेगी। वहीं, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के संचालित सेक्शन में नमो भारत ट्रेन की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है।

शाम 4 बजे से शाम 8 बजे तक परिचालन

जानकारी के मुताबिक, नमो भारत ट्रेन का परिचालन 25 मार्च (सोमवार) को शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। दोनों दिशाओं में पहली ट्रेन शाम 4:00 बजे परिचालन शुरू करेगी और आखिरी ट्रेन टर्मिनल स्टेशनों यानी साहिबाबाद और मोदीनगर नॉर्थ से रात 08:00 बजे प्रस्थान करेगी।

15 मिनट की फ्रिक्वेंसी पर ट्रेनों का संचालन

नमो भारत ट्रेन सेवाएं वर्तमान में 34 किमी के सेक्शन में संचालित की जा रही है। इस सेक्शन में साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुराद नगर, मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ स्टेशनों पर 15 मिनट की फ्रिक्वेन्सी पर ट्रेनें यात्रियों के लिए संचालित हो रही है।

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal Arrest LIVE: कोर्ट रूम पहुंचे अरविंद केजरीवाल, सुनवाई शुरू; ED ने मांगी 10 दिनों की रिमांड

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।