DUSU Election 2023: हिंसा का अखाड़ा बना छात्रसंघ चुनाव, मतदान के लिए दिल्ली पुलिस ने कसी कमर
DUSU Election 2023तीन वर्ष बाद हो रहे दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव हिंसा का अखाड़ा बन गया है। विवि के कई कॉलेजों में हिंसा के विभिन्न वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच लगातार हिंसा का दौर जारी है। 22 सितंबर को हो रहे मतदान के लिए दिल्ली पुलिस ने भी व्यापक सुरक्षा प्रबंध कर रही है।
By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Thu, 21 Sep 2023 02:04 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। DUSU Election 2023:तीन वर्ष बाद हो रहे दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव हिंसा का अखाड़ा बन गया है। विवि के कई कॉलेजों में हिंसा के विभिन्न वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच लगातार हिंसा का दौर जारी है। 22 सितंबर को हो रहे मतदान के लिए दिल्ली पुलिस ने भी व्यापक सुरक्षा प्रबंध कर रही है।सोशल मीडिया में कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें एबीवीपी और एनएसयूआई के संगठन के बीच खूनी झड़पों को देखा जा रहा है। इतना ही नहीं कई ऐसे भी वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जहां चुनाव प्रचार करने के लिए छात्र जबरन महिला कालेज में घुसने की कोशिश कर रहे हैं।
बुधवार को उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी समेत सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विवि परिसर में सुरक्षा संबंधी जांच पड़ताल करते दिखे। पुलिस ने बुधवार को विवि परिसर में आने पर 100 से अधिक बाहरी युवकों को हिरासत में लिया। बाद में देर शाम सभी को छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ें- Baghpat News: दो सगे भाइयों ने महिला ढाया जुल्म- पहले अश्लील वीडियो किया वायरल, शिकायत करने पर की मारपीट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।