DUSU Election: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव के लिए 97 उम्मीदवारों ने किया नामांकन, अब आगे क्या होगा?
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू DUSU) चुनाव के लिए नामांकन पूरे हो चुके हैं। विभिन्न छात्र संगठनों और निर्दलीय 97 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। अध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद के लिए एक-एक उम्मीदवार का नामांकन रद्द हुआ है। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे नामांकन पत्रों की छंटनी कर ली जाएगी। उम्मीदवार अपना नाम वापस भी ले सकेंगे। तीन बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Fri, 15 Sep 2023 02:00 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू, DUSU) चुनाव के लिए नामांकन पूरे हो चुके हैं। विभिन्न छात्र संगठनों और निर्दलीय 97 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। अध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पद के लिए एक-एक उम्मीदवार का नामांकन रद्द हुआ है। शुक्रवार को दोपहर 12 बजे नामांकन पत्रों की छंटनी कर ली जाएगी। उम्मीदवार अपना नाम वापस भी ले सकेंगे। तीन बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
डूसू चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने जाते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उम्मीदवार।
बृहस्पतिवार को चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर 28 छात्रों ने नामांकन दाखिल किए। उपाध्यक्ष और सचिव के लिए 24-24 नामांकन दाखिल हुए हैं। संयुक्त सचिव के पद के लिए 21 नामांकन दाखिल हुए। दो नामांकन रद्द हो गए। सभी नामांकन सम्मेलन केंद्र में दाखिल किए गए।डूसू चुनाव के लिए कुछ इस तरह प्रचार करते एनएसयूआई केे उम्मीदवार व पदाधिकारी।
शुक्रवार को जारी होगी अंतिम सूची
डूसू चुनाव अधिकारी प्रो. चंद्रशेखर ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके नामांकन हुआ है। शुक्रवार को अंतिम सूची जारी की जाएगी। छात्रों से अपील है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में हिस्सा लें।डूसू चुनाव में नामांकन के दौरान सड़क पर फैले पड़े पम्फलेट।