Move to Jagran APP

DUSU Election Result: 21 नवंबर को नहीं होगी DUSU चुनाव की मतगणना, अब नई तारीख आई सामने

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव की मतगणना की तारीख एक बार फिर बदल गई है। पहले 21 नवंबर को होने वाली मतगणना अब 25 नवंबर को होगी। 24 नवंबर को कॉलेज के प्रतिनिधि के वोटों की गिनती कॉलेज में ही होगी। गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्याल का चुनाव हुए दो महीने के करीब हो चुके हैं लेकिन अदालत के आदेश पर मतगणना रुकी हुई है।

By Jagran News Edited By: Pooja Tripathi Updated: Wed, 20 Nov 2024 02:30 PM (IST)
Hero Image
डूसू चुनाव प्रचार के दौरान यूनिवर्सिटी में छाई गंदगी की तस्वीर पर कोर्ट ने रोकी थी मतगणना।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव के मतगणना की तारीख एक बार फिर टल गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन से जानकारी मिली है कि 21 नवंबर को होने वाली मतगणना अब नहीं होगी।

इसके लिए नई तारीख तय की गई है। अब डूसू चुनाव की मतगणना 21 के बजाय 25 नवंबर को होगी। वहीं 24 नवंबर को कॉलेज के प्रतिनिधि के वोटों की गिनती कॉलेज में ही होगी।

क्यों आगे बढ़ी तारीख

गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की सफाई के लिए जो डिफेसमेंट निरीक्षण की गुप्त समिति बनाई गई है, उसने पूरी तरह सफाई नहीं होने की रिपोर्ट दी थी, जिसके बाद मतगणना की तारीख 21 से 25 नवंबर कर दी गई।

27 सितंबर को हुआ था चुनाव

डूसू चुनाव के लिए 27 सितंबर को मतदान हुआ था, मगर प्रचार के दौरान दीवारें पोस्टरों से गंदी करने पर हाई कोर्ट ने 28 सितंबर को होने वाली मतगणना पर रोक लगा दी थी।

हाईकोर्ट की आपत्ति के बाद सभी दीवारें साफ की गईं। इसके बाद मतगणना की इजाजत दे दी गई। हालांकि, कोर्ट ने सभी प्रत्याशियों से शपथ पत्र जमा करने को कहा था।

25 नवंबर को सीसीटीवी की निगरानी में होगी मतगणना

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए 21 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियां तारीख के बदलने से अब कुछ धीमी पड़ गईं हैं।

बता दें कि डीयू के कॉन्फ्रेंस सेंटर में मतगणना की जाएगी। इसकी निगरानी 16 सीसीटीवी और आठ वीडियो कैमरों से की जाएगी।

सुबूत के तौर पर रखे जाएंगे सीसीटीवी फुटेज

वीडियो फुटेज संरक्षित रखे जाएंगे, ताकि आपत्ति होने पर उन्हें सुबूत के तौर पर दिखाया जा सके। मतगणना के दौरान छात्रा मार्ग को बंद कर दिया जाएगा। मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों को जाने की इजाजत होगी।

शाम 4 बजे तक आ जाएंगे नतीजे

मतगणना 25 नवंबर को सुबह 8.30 बजे से होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि शाम चार बजे तक नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। इस दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

इन रास्तों पर रहेगी बैरिकेडिंग

छात्रा मार्ग पर दोनों तरफ बैरिकेडिंग की जाएगी। रामजस कॉलेज के मोड़ से पटेल चेस्ट के टी प्वॉइंट तक बैरिकेडिंग होगी। चुनाव के लिए 27 सितंबर को 52 कॉलेजों व विभागों के छात्रों ने वोट डाले थे।

1,45,893 मतदाताओं में से 51,300 ने मत डाले थे। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए मैदान में 21 उम्मीदवार हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।