DUSU Election Result: 21 नवंबर को नहीं होगी DUSU चुनाव की मतगणना, अब नई तारीख आई सामने
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव की मतगणना की तारीख एक बार फिर बदल गई है। पहले 21 नवंबर को होने वाली मतगणना अब 25 नवंबर को होगी। 24 नवंबर को कॉलेज के प्रतिनिधि के वोटों की गिनती कॉलेज में ही होगी। गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्याल का चुनाव हुए दो महीने के करीब हो चुके हैं लेकिन अदालत के आदेश पर मतगणना रुकी हुई है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) चुनाव के मतगणना की तारीख एक बार फिर टल गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन से जानकारी मिली है कि 21 नवंबर को होने वाली मतगणना अब नहीं होगी।
इसके लिए नई तारीख तय की गई है। अब डूसू चुनाव की मतगणना 21 के बजाय 25 नवंबर को होगी। वहीं 24 नवंबर को कॉलेज के प्रतिनिधि के वोटों की गिनती कॉलेज में ही होगी।
क्यों आगे बढ़ी तारीख
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की सफाई के लिए जो डिफेसमेंट निरीक्षण की गुप्त समिति बनाई गई है, उसने पूरी तरह सफाई नहीं होने की रिपोर्ट दी थी, जिसके बाद मतगणना की तारीख 21 से 25 नवंबर कर दी गई।27 सितंबर को हुआ था चुनाव
डूसू चुनाव के लिए 27 सितंबर को मतदान हुआ था, मगर प्रचार के दौरान दीवारें पोस्टरों से गंदी करने पर हाई कोर्ट ने 28 सितंबर को होने वाली मतगणना पर रोक लगा दी थी।हाईकोर्ट की आपत्ति के बाद सभी दीवारें साफ की गईं। इसके बाद मतगणना की इजाजत दे दी गई। हालांकि, कोर्ट ने सभी प्रत्याशियों से शपथ पत्र जमा करने को कहा था।
25 नवंबर को सीसीटीवी की निगरानी में होगी मतगणना
दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए 21 नवंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियां तारीख के बदलने से अब कुछ धीमी पड़ गईं हैं।बता दें कि डीयू के कॉन्फ्रेंस सेंटर में मतगणना की जाएगी। इसकी निगरानी 16 सीसीटीवी और आठ वीडियो कैमरों से की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।