Move to Jagran APP

DUSU Election Result: डूसू चुनाव की मतगणना शुरू, पहले चरण की गिनती में एनएसयूआई आगे

DUSU Election Results 2024 दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए मतगणना 25 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। 14 सीसीटीवी और 8 वीडियो कैमरों से निगरानी की जा रही है। मतगणना के दौरान छात्रा मार्ग पटेल चेस्ट और रामजस कॉलेज की ओर से बैरिकेडिंग लगाई गई है। वहीं विजेता छात्रों को रैली निकालने और लाउडस्पीकर बजाने पर रोक लगाई है। आगे विस्तार से पढ़िए।

By uday jagtap Edited By: Kapil Kumar Updated: Mon, 25 Nov 2024 10:09 AM (IST)
Hero Image
आज होगी डूसू चुनाव की मतगणना। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए मतगणना आज यानी सोमवार 25 नवंबर को हो रही है। मतगणना सुबह आठ बजे से डीयू के कॉन्फ्रेंस सेंटर में शुरू हो गई है। वहीं, शाम चार बजे तक अधिकारिक नतीजे घोषित किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

पहले चरण की मतगणना में एनएसयूआई आगे

डूसू चुनाव के पहले चरण की मतगणना में अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के रौनक खत्री एबीवीपी से 560 मतों से आगे हैं। रौनक को 1507 मत मिले, जबकि एबीवीपी के ऋषभ को 947 मत मिले। वहीं, उपाध्यक्ष पद पर भानुप्रताप सिंह को 1254 मत मिले, जबकि एनएसयूआई के यश को 1213 मत मिले।

मतगणना की निगरानी 14 सीसीटीवी और आठ वीडियो कैमरों से की जा रही है। रविवार को कॉलेजों में प्रतिनिधियों के नतीजे घोषित किए गए। डूसू मतगणना से पूर्व सुबह सात बजे परीक्षा विभाग में बने स्ट्रांग रूम की सील तोड़ी जाएगी। सभी उम्मीदवार इस दौरान मौजूद रहेंगे।

इसके बाद चुनाव में इस्तेमाल 500 ईवीएम को कॉन्फ्रेंस सेंटर ले जाया जाएगा। मतगणना के दौरान छात्रा मार्ग पटेल चेस्ट और रामजस कालेज की ओर से बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया जाएगा।

मतगणना को लेकर पुलिस का कड़ा पहरा

इस दौरान यहां से वाहनों के गुजरने पर रोक रहेगी। सिर्फ छात्र कक्षाओं के लिए जा सकेंगे। नतीजे घोषित होने के बाद विजेता छात्रों को रैली निकालने पर रोक रहेगी। लाउडस्पीकर और ढोल बजाने पर भी रोक लगाई गई है। ऐसा न करने के लिए उनसे शपथ पत्र लिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर उम्मीदवार का निर्वाचन रद्द किया जा सकता है। मतगणना के दौरान पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा।

यह भी पढ़ें- संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, वक्फ बिल समेत 16 विधेयक लिस्ट में; 10 प्वाइंट में जानिए सबकुछ

बता दें कि डूसू चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव को चुनने के लिए 27 सितंबर को वोट डाले गए थे। 145893 मतदाताओं में से 51300 छात्रों ने अपने मत का इस्तेमाल किया था। मतदान ईवीएम से हुआ था। चारों पदों पर 21 उम्मीदवार मैदाने में थे। 28 सितंबर को नतीजे घोषित किए जाने थे। लेकिन, डीयू के परिसरों सहित राजधानी के विभिन्न इलाकों में पोस्टर, बैनर से हुई गंदगी पर आपत्ति जताते हुए हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी। पूरी तरह सफाई होने के बाद 26 नवंबर तक मतगणना करने की इजाजत दी है।

यह भी पढ़ें- Delhi Today AQI: दिल्ली में हट सकती हैं ग्रेप-4 की पाबंदियां, आज होगी अहम बैठक; अब एक्यूआई में थोड़ी राहत

बता दें कि पहले डीयू ने 21 नवंबर को मतगणना करना तय किया था, लेकिन पूरी तरह दीवारें साफ न होने के चलते मतगणना की तिथि को 25 नवंबर तक के लिए बढ़ा दिया गया।

इन प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

अध्यक्ष पद

1. अनिकेत मडके, ला सेंटर दो

2. बदी उ जमान, जाकिर हुसैन दिल्ली कालेज

3. पिंकी, बौद्ध अध्ययन विभाग

4. ऋषभ चौधरी, बौद्ध अध्ययन विभाग

5. रौनक खत्री, कैंपस ला सेंटर

6. सावी गुप्ता, ला सेंटर दो

7. शीतल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी कालेज

8. शिवम मौर्य, हिंदू कालेज

उपाध्यक्ष पद

1. आयुष मंडल, ला सेंटर दो

2. बनश्री दास, दक्षिणी दिल्ली परिसर

3. भानु प्रताप सिंह, ला सेंटर एक

4. रोबिन सिंह, बौद्ध अध्ययन विभाग

5. यश नांदल, बौद्ध अध्ययन विभाग

सचिव पद

1. अदित्यन एमए, मोतीलाल नेहरू कालेज (सांध्य)

2. मित्रविंदा करनवाल, लक्ष्मीबाई कालेज

3. नम्रता जेफ मीणा, किरोड़ीमल कालेज

4. स्नेहा अग्रवाल, ला सेंटर दो

संयुक्त सचिव पद

1. अमन कपासिया, बौद्ध अध्ययन विभाग

2. अनामिका, दक्षिणी दिल्ली परिसर

3. अंजना सुकुमारन, ला सेंटर दो

4. लोकेश चौधरी, बौद्ध अध्ययन विभाग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।