DUSU Election 2024: कड़ी सुरक्षा के बीच हुए डूसू चुनाव, कब-कब कितना हुआ मतदान; देखें उम्मीदवारों की लिस्ट
DUSU Election दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ का चुनाव पुरा हुआ। 21 प्रत्याशी चार पदों के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यहां पर कुल मतदाताओं की संख्या एक लाख 45 हजार से ऊपर है। पहली पाली में साढ़े 43 हजार मतदाताओं ने मत डाले। जबकि दूसरी पाली में करीब 7849 वोट डाले गए। वहीं मतदान केंद्रों की बात करें तो 52 कॉलेज और विभागें में चुनाव हुआ है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए शुक्रवार को 52 कालेजों व विभागों में वोट डाले गए। 145893 मतदाताओं में से 51300 छात्रों ने अपने मत का उपयोग किया। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद के लिए मैदान में खड़े 21 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 500 ईवीएम में कैद हो गया है।
अब दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) के फैसले बाद मतगणना होगी और परिणाम जारी किए जाएंगे। बेढंगे प्रचार और हाई कोर्ट में मामला जाने का असर चुनाव पर दिखाई दिया। छात्रों ने चुनाव से दूरी बना ली। इससे पहले 2011 में 32 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके बाद से सर्वाधिक कम मत 2024-25 की डूसू के लिए डाले गए हैं।
डूसू चुनाव के लिए मतदान दो पालियों सुबह 8.30 से दोपहर एक बजे और शाम तीन से रात 7.30 बजे तक हुआ। सुबह की पाली में मतदान को लेकर छात्रों में अधिक उत्साह नहीं दिखाई दिया। 42 मतदान केंद्रों पर 43451 छात्रों ने अपने मत का उपयोग किया। पहली पाली में सिर्फ 29.7 प्रतिशत ही वोट डाले गए।
दिल्ली विश्वविद्वालय के छात्र संघ चुनाव में मिरांडा हाउस के परिसर में मतदान करने के लिए पहचान पत्र दिखाती छात्राएं। चंद्र प्रकाश मिश्र
दूसरी पाली में 10 केंद्रों पर 7849 छात्र वोट डालने पहुंचे। दोनों पालियों में 145893 छात्रों को मतदान करना था। 51,300 छात्रों ने ही मत का उपयोग किया। डूसू पैनल के लिए ईवीएम और कालेज प्रतिनिधियों के चुनाव बैलेट पेपर से हुए। चुनाव को लेकर डीयू परिसर व कॉलेजों में सुरक्षा कड़ी रही।दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती के अलावा डीयू परिसर (DUSU Election) की निगरानी ड्रोन से की गई, दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मतदान प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने और छात्रों को बिना किसी समस्या के परिसर में प्रवेश करने और मतदान करने की सुविधा के लिए डीयू परिसर में औद्योगिक वाहन पर पाबंदी लगा दी।
सिर्फ बूथ ही नहीं छात्रों को परिसर में बिना आई कार्ड के जाने नहीं दिया गया। प्रत्याशियों के समर्थक बूथ से 100 मीटर दूर खड़े होकर या कॉलेज के बाहर रहकर ही अपने समर्थन में वोट मांगते दिखे। इस दौरान उन्होंने प्रत्याशियों के बैलेट नंबर के पर्चों का इस्तेमाल भी नहीं किया।दिल्ली विश्वविद्वालय ( Delhi University) के छात्र संघ चुनाव में पहली बार मतदान करने के बाद मिरांडा हाउस के परिसर में सेल्फी लेती छात्राएं। चंद्र प्रकाश मिश्र
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।