Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ronak Khatri: 'अब तेरी नेतागीरी खत्म... गोली देगी जवाब', गैंगस्टर के नाम से DUSU के पूर्व अध्यक्ष को धमकी

    Updated: Mon, 29 Sep 2025 03:44 PM (IST)

    दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (डूसू) के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री (Ronak Khatri) को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर 5 करोड़ की फिरौती की धमकी मिली है। अज्ञात व्यक्ति ने वाट्सएप चैट के माध्यम से धमकी दी और पैसे न देने पर गोली मारने की बात कही। रौनक खत्री ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।

    Hero Image
    DUSU के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री की फाइल फोटो। (सौजन्य- एक्स)

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से पांच करोड़ की फिरौती की धमकी मिली है। विदेशी नंबर से वाट्सएप पर मैसेज और काल आए, जिसमें पैसे न देने पर मारने की धमकी दी गई है। इस मामले को लेकर रौनक खत्री ने बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त से इसकी शिकायत की है। साथ ही आरोपितों पर एफआईआर दर्ज कर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर वी स्वामी ने बताया कि हमें सोमवार दोपहर 2:52 बजे मेल के माध्यम से रौनक खत्री से जबरन वसूली की शिकायत प्राप्त हुई है, इस मामले में पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है। वहीं, रौनक खत्री को वाट्सएप पर आरोपित ने कई बार काल भी किया है। रौनक की ओर से जवाब न मिलने पर शख्स ने आगे वाट्सएप पर लिखा, फोन नहीं उठा रहा तो गोली खाने के लिए तैयार रह।

    शिकायत में कहा गया है कि अज्ञात नंबर से उन्हें कई बार काल किए गए हैं और वाट्सएप पर मैसेज भेजकर पांच करोड़ रुपये की मांग की गई है। धमकी भेजने वाले ने कहा कि मांग पूरी न होने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

    फिलहाल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह धमकी वास्तव में रोहित गोदारा गिरोह ने दी है या उसके नाम का इस्तेमाल कर कोई और व्यक्ति खौफ फैलाने की कोशिश कर रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस के साइबर विंग और क्राइम ब्रांच को मामले की जांच सौंपी गई है।

    रौनक खत्री ने रखीं तीन मांगें

    धमकी मिलने के बाद डूसू के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। रौनक खत्री ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द नंबर को ट्रेस कर आरोपित का पता लगाएं। इसके अलावा, उन्होंने तीन जरूरी मांगें रखी हैं।

    1. तत्काल प्रभाव से एफआईआर रजिस्टर हो
    2. इसके बाद मुझे पुलिस सुरक्षा मिले, क्योंकि मेरा परिवार मेरे लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। घर के पास पुलिस तैनात हो।
    3. जब तक यह केस हल न हो जाए, मैं अपने लिए पुलिस सुरक्षा की मांग करता हूं।

    कौन है रौनक खत्री?

    दिल्ली विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई कर रहे रौनक खत्री ने डूसू चुनाव में एनएसयूआई की ओर से अध्यक्ष पद के लिए 2024 में चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। अध्यक्ष पद के लिए एनएसयूआइ के रौनक खत्री ने 1343 वोट के अंतर से चुनाव में जीत हासिल की थी। उन्हें कुल 20,207 वोट मिले थे।