Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

द्वारका एक्सप्रेस-वे पर चलती कार में लगी आग, आग लगते ही कूदा ड्राइवर और...

द्वारका एक्सप्रेस वे शनिवार शाम को एक चलती हुई कार में आग लग गई। कार चालक आग लगते ही तुरंत कार से बाहर आ गया जिससे उसकी जान बच गई। आग लगने के कारणों को पता नहीं लग पाया है। आग लगने की सूचना पर सेक्टर 37 दमकल केंद्र से एक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

By Jagran News Edited By: Pooja Tripathi Updated: Sat, 01 Jun 2024 09:30 PM (IST)
Hero Image
द्वारका एक्सप्रेसवे पर चलती कार में लगी आग। जागरण

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेस वे शनिवार शाम को एक चलती हुई कार में आग लग गई। कार चालक आग लगते ही तुरंत कार से बाहर आ गया, जिससे उसकी जान बच गई। आग लगने के कारणों को पता नहीं लग पाया है।

आग लगने की सूचना पर सेक्टर 37 दमकल केंद्र से एक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

सेक्टर-37 दमकल केंद्र के दमकलकर्मी नरेंद्र ने बताया कि द्वारका एक्सप्रेस वे पर सेक्टर-36 ए के समीप आग लगने की सूचना मिली थी। आग रेनो काइगर कार में लगी हुई थी। आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इससे कार काे नुकसान पहुंचा है।

एक्सप्रेस-वे पर लगा ट्रैफिक जाम

कार में आग लगने के बाद थोड़ी देर के लिए एक्सप्रेस वे पर ट्रैफिक जाम भी लग गया। कार में लगी आग के पास वाहन चालक रुक गए तथा एक लेन पूरी तरह बाधित होने के कारण वाहन धीरे चलने लगे। थोड़ी देर बाद ही एक्सप्रेस-वे पर स्थिति सामान्य हो गई।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें