निगम 1.30 करोड़ की वसूली के लिए 21 प्रॉपर्टी करेगा नीलाम -Gurugram News
प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों पर नगर निगम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बकाया प्रॉपर्टी टैक्स वाली सील की गई 21 प्रॉपर्टी की अब ई नीलामी की जाएगी।
By Edited By: Updated: Sat, 20 Jul 2019 03:49 PM (IST)
गुरुग्राम, जेएनएन। प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों पर नगर निगम ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बकाया प्रॉपर्टी टैक्स वाली सील की गई 21 प्रॉपर्टी की अब ई-नीलामी की जाएगी। इन सभी प्रॉपर्टी पर 1.30 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। ई-नीलामी के लिए नगर निगम की वेबसाइट पर लिंक दिया जाएगा।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टर प्रॉपर्टी को सील करने के लिए भी जल्द अभियान शुरू होगा। बता दें कि पहले ई-नीलामी 26 जुलाई को होनी थी, लेकिन अब नीलामी की तैयारियों को लेकर तिथि को बढ़ाकर 30 जुलाई कर दिया गया है।बिल्डरों पर करोड़ों रुपये बकाया बड़े बिल्डरों पर नगर निगम का करोड़ों रुपये बकाया है। बिल्डरों की काफी इमारतें बहुमंजिला बनी हुई हैं और इन पर काफी प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है। इसके अलावा कई निजी अस्पतालों और सरकारी महकमों पर भी करोड़ों रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है।
कई बार नोटिस भेजने के बावजूद प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान नहीं किया जा रहा है। नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक 10 लाख रुपये से ज्यादा बकाया प्रॉपर्टी टैक्स वाली प्रॉपर्टी की लिस्ट तैयार की जा चुकी है।
नगर निगम गुरुग्राम के जेडटीओ दिनेश ने बताया कि 21 डिफाल्टर प्रॉपर्टी की ई-नीलामी 30 जुलाई को होगी। इन प्रॉपर्टी पर टैक्स के 1.30 करोड़ रुपये बकाया हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।