Move to Jagran APP

दिल्ली-NCR में 30 घंटे बाद फिर आया था भूकंप, गहरी नींद में सो रहे थे लोग

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विनीत कुमार गहलौत ने बताया कि यह भूकंप मंगलवार की अलसुबह तीन बजकर 47 मिनट पर आया।

By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 04 Jul 2018 08:05 AM (IST)
Hero Image
दिल्ली-NCR में 30 घंटे बाद फिर आया था भूकंप, गहरी नींद में सो रहे थे लोग
नई दिल्ली (जेएनएन)। मंगलवार तड़के दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि इसकी तीव्रता बहुत कम थी एवं लोग उस समय गहरी नींद में सो भी रहे थे, लिहाजा ज्यादातर को इनका पता ही नहीं चला। जानमाल के नुकसान का भी कोई समाचार नहीं है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विनीत कुमार गहलौत ने बताया कि यह भूकंप मंगलवार की अलसुबह तीन बजकर 47 मिनट पर आया। भूकंप का अधिकेंद्र इस बार भी हरियाणा का सोनीपत जिला ही रहा। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 दर्ज की गई जबकि इसकी गहराई 17 किमी रही।

काफी कम तीव्रता वाले इस भूकंप का असर भी कुछ सेकेंड ही रहा। मालूम हो कि रविवार को भी सोनीपत में ही भूकंप आया था। तब यह भूकंप अपराह्न तीन बजकर 37 मिनट पर आया था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।