Earthquake in Delhi: दिल्ली-NCR में लगे भूकंप के झटके, हरियाणा के फरीदाबाद में था केंद्र
Delhi NCR Earthquake News दिल्ली एनसीआर सहित आसपास के इलाकों में अभी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जोर के झटके लगते देख लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। यह झटके दिल्ली नोएडा फरीदाबाद गुरुग्राम गाजियाबाद सहित आसपास के शहरों में महसूस किए हैं। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में भूकंप इसी महीने 3 अक्टूबर को भी आया था।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Sun, 15 Oct 2023 04:47 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह झटके राजधानी दिल्ली सहित आसपास के शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा में लगे हैं। रिक्टल स्केल (Richter Scale) पर भूकंप की तीव्रता 3.1 रही।
आईटीओ के समीप भूकंप के झटके की खबर के बाद बिल्डिंग से बाहर निकल खड़े लोग
जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके शाम चार बजकर 8 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र (Earthquake Epicenter) हरियाणा का फरीदाबाद जिला रहा है। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में भूकंप इसी महीने 3 अक्टूबर को भी आया था।
3 अक्टूबर को लगे थे जोरदार झटके
दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के शहरों में 3 अक्टूबर को भी भूकंप आया था। उस दौरान लोगों ने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए थे। लोग अपने घरों, कार्यालयों से बाहर निकल आए थे। दोपहर को 02:51 बजे भूकंप के झटके लगे थे। उस दौरान भूकंप की तीव्रता 6.2 रही थी। दोपहर में आए भूकंप का केंद्र नेपाल में था।नेपाल था भूकंप का केंद्र
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, एक घंटे के भीतर देश में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। देश के पश्चिमी हिस्सों में 6.3 और 5.3 तीव्रता का तेज भूकंप आया। इसकी वजह से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा।
ये भी पढ़ें- Earthquake: NCR में बड़ा भूकंप आने के आसार कम, लेकिन खतरे से इनकार नहीं; जानिए दिल्ली के हालात पर भी रिपोर्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।भूकंप से सुरक्षा कैसे करें
- भूकंप के आने पर जैसे ही हलका सा कंपन महसूस करें घर, दफ्तर या बंद बिल्डिंग से बाहर रोड पर या खुले क्षेत्र में खड़े हो जाएं। लिफ्ट का प्रयोग बिल्कुल न करें।
- घर मे गैस सिलेंडर और बिजली का मेन स्विच निकाल दें।
- ना तो वाहन चलाएं, न ही वाहनों मे यात्रा करें।
- कहीं भी सुरक्षित और ढके हुए स्थान पर खड़े हो जाएं।
- किसी भी गहराई वाले स्थान, कुएं, तालाब, नदी, समुद्र, और कमजोर व पुराने घर के पास खड़े ना हों।