Earthquake In Delhi: दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, पाकिस्तान था केंद्र
पाकिस्तान में बुधवार को आए भूकंप (Earthquake) के कारण दिल्ली-एनसीआर और चंडीगढ़ समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में था और इसकी गहराई 33 किमी थी। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई। इस्लामाबाद और लाहौर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर आया था।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.8 मापी गई है। भूकंप के झटके इस्लामाबाद और लाहौर में भी महसूस किए गए हैं। भूकंप दोपहर 12 बजकर 58 मिनट पर आया था। पाकिस्तान में इसका केंद्र था और इसकी गहराई 33 किमी थी। यह जानकारी सिस्मो डॉट जीओवी की साइट पर भी मौजूद है।
EQ of M: 5.8, On: 11/09/2024 12:58:03 IST, Lat: 31.25 N, Long: 70.52 E, Depth: 33 Km, Location: Pakistan.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/HlcwIQPI3q
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) September 11, 2024
ये भी पढ़ें-Earthquake: आखिर क्यों बार-बार आते हैं भूकंप? कैसे मापी जाती है इसकी तीव्रता; जानें हर सवाल का जवाब
Earthquake in Delhi :दिल्ली-NCR में आखिर क्यों आ सकता है एक बड़ा भूकंप, जानें - क्या कहते हैं विशेषज्ञ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।भूकंप आने पर बरते ये सावधानियां
- अगर इमारत के अंदर हैं, तो जमीन पर लेट जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे छिप जाएं।
- अगर फर्नीचर के पास नहीं पहुंच पा रहे हैं, तो इमारत के कोने में दुबक जाएं और अपना सिर और चेहरा ढक लें।
- भूकंप की स्थिति में जितना हो सके दरवाजे के सामने खड़े होने से बचें
- बाहरी दीवारों और सीढ़ियों से बचें।
- अगर आप घर से बाहर हैं, तो इमारतों, पेड़ों, स्ट्रीट लाइटों और बिजली की लाइनों से दूर रहें।
- अगर आप गाड़ी में हैं, तो जितनी जल्दी संभव हो सुरक्षा के साथ गाड़ी रोकें।