Move to Jagran APP

गर्लफ्रेंड के फोन में थी बॉयफ्रेंड की आपत्तिजनक VIDEO, डिलीट कराने के लिए दोस्तों संग बनाया खौफनाक प्लान

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर गांव में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के फोन से डेटा डिलीट करने के लिए अपने दोस्तों से उसका फोन झपटवा लिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक और उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है। युवक को डर था कि उसकी प्रेमिका उसके फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देगी।

By SHUZAUDDIN SHUZAUDDIN Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 10 Nov 2024 10:50 PM (IST)
Hero Image
गर्लफ्रेंड के फोन में थी बॉयफ्रेंड की आपत्तिजनक VIDEO, डिलीट करने के लिए बनाया खौफनाक प्लान।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। गाजीपुर गांव में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के फोन से डेटा डिलीट करने के लिए अपने दोस्तों से उसका फोन झपटवा लिया। युवक के दोस्तों ने उसकी प्रेमिका के साथ उस वक्त वारदात को अंजाम दिया जब वह घर से ड्यूटी जा रही थी। युवती की शिकायत पर पटपड़गंज औद्योगिक थाना ने झपटमारी की प्राथमिकी की।

पुलिस ने युवती के प्रेमी रोहित, उसके तीन दोस्त अजीम, करण, डेविड को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से युवती का फोन व वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। तीन साल के प्रेम प्रसंग के बाद युवती की शादी किसी दूसरी जगह तय हो गई थी। युवक को डर था उसकी प्रेमिका उसके फोटो व वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर देगी।

युवती के ऑफिस जाने के क्रम में हुआ वारदात

जिला पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गाजीपुर गांव निवासी एक युवती ने छह नंवबर की सुबह पुलिस को फोन झपटमारी की सूचना दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह अपने ऑफिस जा रही थी। जब खेड़ा देवता चौक के पास पहुंची पीछे से एक युवक आया और उसके हाथ से उसका मोबाइल छीनकर भाग गया।

पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से आरोपी तक पहुंची

वह उस युवक के पीछे भागी, लेकिन कुछ दूर जाने के बाद झपटमार एक काले रंग की बाइक पर अपने साथी के साथ बैठकर फरार हाे गया। थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल हर्षित कुमार व अन्य की टीम बनाई। पुलिस ने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। एक फुटेज में उस बाइक पर चार युवक नजर आए। युवती ने एक युवक की पहचान अपने प्रेमी रोहित के रूप में की।

गर्लफ्रेंड फोन नहीं दे रही थी, जिसके बाद बनाई योजना

पुलिस ने प्रेमि व उसके दाेस्तों को विश्वास नगर से गिरफ्तार कर लिया। रोहित ने पुलिस को बताया कि वह अपनी प्रेमिका से मोबाइल से डेटा डिलीट करने को कह रहा था। वह बस कह रही थी डेटा डिलीट कर दिया, लेकिन फोन दिखा नहीं रही थी। जिसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ उसका फोन झपटने की योजना बनाई।

यह भी पढ़ें- 'नौकरी के आखिरी दिन तक इस घर को मत बेचना', CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने सुनाया पिता का भावुक किस्सा

यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली की हवा लगातार 12वें दिन 'बहुत खराब' श्रेणी में, फिलहाल इसमें सुधार के आसार नहीं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।