Delhi Economic Survey: दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय दो साल में 22 फीसदी बढ़ी; BJP ने कहा- सिर्फ आंकड़ों की कलाबाजी
वित्त मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करते हुए दावा किया कि सरकार के कामकाज में पैदा हुई बाधाओं के बावजूद दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि देखी गई है। विवरण पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि 2023-24 के दौरान मौजूदा कीमतों पर दिल्ली का जीएसडीपी (सकल राज्य घरेलू उत्पाद) 1107746 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में शुक्रवार को पेश किए गए नवीनतम आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय दो वर्षों में 22 प्रतिशत बढ़कर 2023-24 में 4.61 लाख रुपये हो गई है।
वित्त मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करते हुए दावा किया कि सरकार के कामकाज में पैदा हुई बाधाओं के बावजूद दिल्ली में प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि देखी गई है। विवरण पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि 2023-24 के दौरान मौजूदा कीमतों पर दिल्ली का जीएसडीपी (सकल राज्य घरेलू उत्पाद) 11,07,746 करोड़ रुपये तक पहुंचने की संभावना है, जो 2022-23 से 9.17 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करेगा।2022-23 में दिल्ली की जीएसडीपी 10.14 करोड़ रुपये थी।
आतिशी ने कहा कि कोविड महामारी के बाद के दौर में दिल्ली की वास्तविक जीएसडीपी 2021-22 में 8.76 प्रतिशत और 2022-23 में 7.85 प्रतिशत की दर से बढ़ी, जो देश के बाकी हिस्सों के मुकाबले तेज है।उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनसंख्या भारत की जनसंख्या का 1.5 प्रतिशत है, जबकि इसकी जीएसडीपी का भारत की जीडीपी में लगभग 3.9 प्रतिशत योगदान है।
ये भी पढ़ें- Delhi Budget Session: वित्त मंत्री आतिशी ने पेश किया आर्थिक सर्वेक्षण, सोमवार को पेश होगा दिल्ली सरकार का बजट
वित्त वर्ष 2021-22 में दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय 3,76,217 रुपये थी, जो 2023-24 में बढ़कर 4,61,910 रुपये हो गई। इस तरह दो वर्षों में 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि जनवरी-दिसंबर 2023 में दिल्ली की मुद्रास्फीति दर 2.81 प्रतिशत थी जबकि इसी अवधि में राष्ट्रीय मुद्रास्फीति दर 5.65 प्रतिशत थी।
58 प्रतिशत महिलाएं करती हैं मुफ्त यात्रा
अर्थशास्त्र और सांख्यिकी विभाग द्वारा किए गए 3450 घरों के एक अध्ययन में यह पाया गया कि एक वर्ष के दौरान मुफ्त बिजली या सब्सिडी से लगभग 100 प्रतिशत लाभान्वित हुए। 76.1 प्रतिशत लोगों को फ्री पानी का फायदा हुआ, सरकारी अस्पतालों या मोहल्ला क्लीनिक में 64.7 प्रतिशत लोगों ने मुफ्त इलाज करवाया। 58 प्रतिशत महिलाएं दिल्ली सरकार के फ्री बस यात्रा की सुविधाएं लेती हैं। 43.7 प्रतिशत परिवार अपने बच्चों को शिक्षा देने के लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों में भेजते हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।