दिल्ली में AAP विधायक के ठिकानों पर ED की छापेमारी, वक्फ बोर्ड भर्ती मामले में की गई कार्रवाई
ईडी ने आरोप लगाया कि अमानतुल्ला खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती से धन इकट्ठा किया और इसे अपने सहयोगियों के नाम पर संपत्ति खरीदने के लिए निवेश किया। पहले अक्टूबर महीने में ईडी ने आप विधायक के परिसरों पर छापा मारा था और तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को फिर आप विधायक के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की।
पीटीआई, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को आप विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत दिल्ली में चार से पांच ठिकानों पर तलाशी ली। आप विधायक के खिलाफ ईडी की यह कार्रवाई दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की भर्ती में कथित अनियमितताओं से जुड़े मामले में की गई।
AAP विधायक के तीन सहयोगी भी हो चुके गिरफ्तार
सूत्रों ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले के तहत चार-पांच ठिकानों पर छापेमारी की गई। इससे पहले अक्टूबर महीने में ईडी ने आप विधायक के परिसरों पर छापा मारा था। इस मामले में अमानतुल्ला खान के तीन कथित सहयोगियों को भी प्रवर्तन निदेशालय ने नवंबर महीने में गिरफ्तार किया था।
जांच एजेंसी का ईडी पर है यह आरोप
जांच एजेंसी ने आम आदमी पार्टी के विधायक पर आरोप लगाया कि अमानतुल्ला खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मचारियों की अवैध भर्ती से धन इकट्ठा किया और इसे अपने सहयोगियों के नाम पर संपत्ति खरीदने के लिए निवेश किया। खास बात है कि सीबीआई की एफआईआर और दिल्ली पुलिस की शिकायतें आप विधायक के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का आधार बनीं हैं।सहयोगियों के नाम पर संपत्ति खरीदने में किया निवेश
प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि अमानतुल्ला खान ने आपराधिक गतिविधियों से बड़ी रकम अर्जित की और इसे अपने सहयोगियों के नाम पर दिल्ली में विभिन्न अचल संपत्तियों की खरीद में निवेश किया गया था। कहा गया है कि छापे के दौरान भौतिक और डिजिटल साक्ष्य के रूप में कई दोषपूर्ण सामग्रियां जब्त की गईं, जो मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में खान की भूमिका का संकेत देती हैं।
यह भी पढ़ें-
ED के सामने फिर पेश नहीं होंगे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल? AAP ने दिया ये जवाब
Delhi Pollution: BS3 और BS4 वाहनों के प्रतिबंध से अधिवक्ताओं को मिले छूट, बीसीडी को-चेयरमैन ने CM केजरीवाल को लिखा पत्र
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।