'अरविंद केजरीवाल को किया जा सकता है गिरफ्तार ', दिल्ली CM को ईडी के समन पर बोलीं AAP नेता आतिशी
नोटिस के बाद मंगलवार को प्रेसवार्ता कर कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार की ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है। इस नोटिस से साफ हो जाता है कि केंद्र सरकार का एक ही मकसद है किसी भी तरीके से आम आदमी पार्टी को खत्म करना ।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Tue, 31 Oct 2023 10:45 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली के तथाकथित आबकारी घोटाले में ईडी द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए जारी नोटिस के बाद आम आदमी पार्टी (आप) को केजरीवाल की गिरफ्तारी का डर है।
आप को खत्म करना चाहती है भाजपा: आतिशी
नोटिस के बाद मंगलवार को प्रेसवार्ता कर कैबिनेट मंत्री आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार की ईडी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा है। इस नोटिस से साफ हो जाता है कि केंद्र सरकार का एक ही मकसद है किसी भी तरीके से आम आदमी पार्टी को खत्म करना है। आप को खत्म करने लिए वह किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ रही है। वह किसी भी तरीके से फर्जी केस बनाकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजना चाहते हैं जिससे आम आदमी पार्टी को खत्म किया जा सके।
Senior AAP Leader and Minister @AtishiAAP Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/6eZW5zN42y
— AAP (@AamAadmiParty) October 31, 2023
केजरीवाल PM के जीत के रथ को रोक सकते हैं
उन्होंने कहा कि मोदी जी जब 2014 में प्रधानमंत्री बने थे उसी समय से उन्हें डर है कि उनकी जीत का रथ एक ही नेता रोक सकता है। वह है- अरविंद केजरीवाल। आज तक दिल्ली की जीत इस बात का सबूूत हैं। इसी के डर से केजरीवाल को गिरफ्तार करने की साजिश रची जा रही है।उन्होंने कहा कि अगर दो नवंबर को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाता है तो साफ है कि पूरी आम आदमी पार्टी को खत्म करने की साजिश है।उन्होंने कहा कि यह गिरफ्तारी केवल आम आदमी पार्टी पर ही समाप्त नहीं होने वाली है। इसके बाद विपक्ष के दूसरे दलों के नेताओं को भी इसी तरह गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में आज से इन बसों को नहीं मिलेगी एंट्री, परिवहन विभाग की 18 टीमें प्रमुख प्रवेश मार्गों पर रहेंगी तैनात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।