कहां हैं झारखंड के CM हेमंत सोरेन? दिल्ली के आवास के बाहर ED के अधिकारियों का डेरा
दिल्ली में शांति निकेतन क्षेत्र में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए ईडी पहुंच गई। आवास के बाहर पुलिस तैनात ताकि अंदर कोई न जा सकें। ईडी ने मुख्यमंत्री को 10वां समन जारी कर 29 से 31 जनवरी के बीच समय देने को कहा था लेकिन सीएम की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दिल्ली में शांति निकेतन क्षेत्र में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए ईडी पहुंच गई। आवास के बाहर पुलिस तैनात, ताकि अंदर कोई न जा सकें।
सोमवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित शांति निकेतन में आवास पर ईडी की टीम पहुंची है। टीम आवास के अंदर है और बताया जा रहा है कि आवास के अंदर मुख्यमंत्री नहीं हैं। ईडी की टीम जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन से पूछताछ के लिए पहुंची है।
10 बार समन जारी कर चुकी है ED
ईडी ने मुख्यमंत्री को 10वां समन जारी कर 29 से 31 जनवरी के बीच समय देने को कहा था, लेकिन सीएम की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद ईडी पूछताछ करने के लिए आवास पहुंची है। वहीं आवास के बाहर पुलिस तैनात की गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।