Move to Jagran APP

आम आदमी पार्टी के एक और विधायक पर कसा ED का शिकंजा, घर पर चल रही छापेमारी; घर में आने-जाने पर प्रतिबंध

आम आदमी पार्टी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के तमाम बड़े नेताओं की गिरफ्तारी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के एक अन्य विधायक पर शिकंजा कस लिया है। सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार शनिवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम आप विधायक सिंह के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

By Jagran News Edited By: Pooja Tripathi Updated: Sat, 23 Mar 2024 09:48 AM (IST)
Hero Image
आम आदमी पार्टी के एक और विधायक पर कसा ED का शिकंजा
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। आम आदमी पार्टी की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के तमाम बड़े नेताओं की गिरफ्तारी के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आम आदमी पार्टी के एक अन्य विधायक पर शिकंजा कस लिया है।

सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के अनुसार शनिवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की एक टीम आप विधायक सिंह के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गुलाब सिंह पर किस मामले में ईडी की छापेमारी चल रही है।

घर के अंदर और बाहर आने-जाने की मनाही

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रिमांड पर लेने के अगले ही दिन ईडी द्वारा शनिवार सुबह घुमनहेड़ा गांव स्थित मटियाला विधानसभा क्षेत्र से विधायक गुलाब सिंह के घर पर छापेमारी की जा रही है।

ईडी गुलाब सिंह यादव के घर में छापेमारी कर रही है और बाहर पुलिस तैनात है। घुमनहेड़ा गांव के लोगों का कहना है कि न ही किसी को घर के बाहर जाने दिया जा रहा है और न ही किसी को घर के अंदर आने दिया जा रहा है।

सौरभ भारद्वाज ने कही ये बात

पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव पर ईडी की छापेमारी को लेकर सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'न केवल भारत बल्कि दुनिया भर के लोग जान गए हैं कि बीजेपी सरकार पूरे विपक्ष को जेल में डालने में लगी है।'

उन्होंने आगे कहा, 'यह देश रूस की राह पर चल रहा है। ऐसा बांग्लादेश, पाकिस्तान, उत्तर कोरिया और अब भारत में देखा गया है, जहां विपक्ष को रोका जाएगा। हमारे शीर्ष 4 नेता झूठे मामलों में जेल में हैं। अब आप नेताओं और अन्य विपक्षी नेताओं पर छापेमारी की जाएगी ताकि विपक्ष डरकर चुप हो जाए।'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।