अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा छठा समन, शराब घोटाले में 19 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया
Arvind Kejriwal दिल्ली के कथित शराब घोटाले के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने फिर से समन भेजा गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री को छठी बार समन भेजा है। इससे पहले बार-बार समन को नजरअंदाज करने पर दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल को 17 फरवरी को पेश होने के लिए समन जारी किया था।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को छठा समन जारी किया है। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को 19 फरवरी को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
17 फरवरी को कोर्ट में पेशी
दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में भेजे गए समन की अवज्ञा करने के लिए ईडी द्वारा दायर एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पिछले सप्ताह केजरीवाल को 17 फरवरी को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा था। अदालत ने कहा था कि केजरीवाल प्रथमदृष्टया इसका अनुपालन करने के लिए कानूनी रूप से बाध्य हैं।
इस मामले में ईडी द्वारा भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के पूर्व अधिकारी को भेजा गया यह छठा समन है।इससे पहले उन्हें इस साल दो फरवरी, तीन जनवरी 18 जनवरी और 2023 में दो नवंबर एवं 21 दिसंबर को बुलाया गया था।मुख्यमंत्री ने हमेशा इन नोटिस को अवैध बताया है और पेश नहीं हुए हैं। उन्होंने इन समन को राजनीति से प्रेरित बताया था। केजरीवाल ने ईडी की कार्रवाई के पीछे के मकसद पर भी सवाल उठाया था।
ईडी ने केजरीवाल पर लगाया ये आरोप
बता दें कि आबकारी घोटाले मामले में ईडी द्वारा दायर आरोप पत्र में केजरीवाल के नाम का कई बार उल्लेख किया गया है। एजेंसी ने कहा है कि आरोपी अब खत्म हो चुकी दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 की तैयारी के संबंध में उसके संपर्क में थे। ईडी ने अपनी चार्जशीट में दावा किया था कि आप ने अपने गोवा चुनाव अभियान में लगभग 45 करोड़ रुपये की अपराध की आय का इस्तेमाल किया था।
उधर आम आदमी पार्टी आबकारी घोटाले काे फर्जी करार देती रही है। आप का आरोप है कि इस मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह काे फर्जी तरीके से जेल में डाला हुआ है।
यह भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल के सामने नई मुसीबत! 17 फरवरी को कोर्ट में पेशी; AAP ने कहा- कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे
अरविंद केजरीवाल को 2014 के मामले में 'सुप्रीम' राहत, चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस और भाजपा के खिलाफ दिया था ये बयान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।