कोविड के कारण शैक्षणिक गतिविधियां हुई प्रभावित, मेडिकल कालेजों में उठी एमबीबीएस व स्नातकोत्तर की पढ़ाई की मांग
फोर्डा ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को पत्र लिखकर एमबीबीएस व मेडिकल स्नातकोत्तर से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियां दोबारा शुरू कराने की मांग की है। एसोसिएशन बोला- लंबे समय से मेडिकल का शैक्षणिक कार्य बंद होने से एमबीबीएस व स्नातकोत्तर के छात्रों के प्रशिक्षण प्रभावित हुए।
By Nitin AroraEdited By: Updated: Mon, 21 Dec 2020 08:56 AM (IST)
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। मेडिकल कालेजों से संबद्ध दिल्ली सरकार के बड़े अस्पताल कोरोना के इलाज के लिए अधिकृत हैं। इससे शैक्षणिक गतिविधियां लंबे समय से प्रभावित है। इसके मद्देनजर फेडरेशन आफ रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (फोर्डा) ने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को पत्र लिखकर एमबीबीएस व मेडिकल स्नातकोत्तर से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियां दोबारा शुरू कराने की मांग की है।
एसोसिएशन का कहना है कि लंबे समय से मेडिकल का शैक्षणिक कार्य बंद होने से एमबीबीएस व स्नातकोत्तर के छात्रों के प्रशिक्षण काफी प्रभावित हुआ है। वहीं मौलाना आजाद मेडिकल कालेज से जुड़े लोकनायक अस्पताल के रेजिडेंट डाक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने लोकनायक अस्पताल को गैर कोविड अस्पताल घोषित किए जाने की मांग की है। इस मांग को लेकर आरडीए ने 22 दिसंबर को लोकनायक अस्पताल से दिल्ली सचिवालय तक विरोध मार्च निकालने का फैसला किया है।
ज्ञात हो कि लोकनायक अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए दो हजार बेड की व्यवस्था की गई है। इस अस्पताल में कोरोना के सबसे अधिक मरीजों का इलाज हुआ है। आरडीए का कहना है कि कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद अस्पताल में करीब 85 फीसद बेड खाली है। इससे करीब नौ माह से यहां शैक्षणिक गतिविधियां बंद हैं।
इस वजह से मेडिकल के छात्रों का प्रशिक्षण प्रभावित हुआ है। वहीं फोर्डा ने पत्र में कहा है कि दिल्ली में कोरोना का संक्रमण दर दो फीसद से नीचे आ गया है। इसलिए अस्पतालों में अब काफी संख्या में बेड खाली पड़े हैं। अन्य बीमारियों से पीडि़त मरीजों को भर्ती नहीं लिए जाने से प्रशिक्षण प्रभावित हो रहा है।Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।