Delhi Hit & Run Case: द्वारका में मर्सिडीज की टक्कर में घायल बुजुर्ग की मौत, 5 साल की बच्ची घायल
दिल्ली के द्वारका में हिट एंड रन मामले में 69 वर्षीय व्यक्ति अरुण कुमार की वेंकटेश्वर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। दूसरी पीड़िता 5 साल की बच्ची श्रृद्धा गोस्वामी का इलाज चल रहा है। घटना द्वारका सेक्टर-17 स्थित सीएनजी पेट्रोल पंप के पास हुई। 21 फरवरा को थाना द्वारका नॉर्थ में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अभी भी फरार है।
आईएएनएस, नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका इलाके में मर्सिडीज की टक्कर में घायल स्कूटी सवार 69 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। वहीं पांच साल की बच्ची घायल है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि मर्सिडीज बेंज सवार शख्स ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी थी, जिसमें बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं उनके साथ सवार पांच साल की बच्ची अस्पताल में भर्ती है।
हिट एंड रन का यह मामला बुधवार को घटी थी। मृतक की पहचान अरुण कुमार के तौर पर हुई है। वहीं बच्ची श्रीधा गोस्वामी का इलाज चल रहा है। दोनों द्वारका मोड़ के रहनेवाले हैं। पुलिस ने कहा कि बुधवार को पीसीआर को द्वारका के सेक्टर 17 स्थित सीएनजी पंप के निकट हादसे की सूचना मिली। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद दोनों घायलों को सेक्टर 9 स्थित आईजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में उन्हें वेंकटेश्वर अस्पताल में रेफर किया गया।
ये भी पढे़ं- Delhi Fire: मोहन गार्डन के तीन मंजिला मकान में लगी आग, दमकलकर्मियों ने बच्चे समेत दो को बचाया; राहत बचाव कार्य जारी
अरुण कुमार ने अस्पताल में तोड़ा दम
पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान अरुण कुमार की मौत हो गई। इसके बाद द्वारका नॉर्थ पुलिस स्टेशन ने सेक्शन 279, 337 और 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है ताकि उसकी गिरफ्तारी हो सके।
ये भी पढे़ं- 'केजरीवाल को चाहे गिरफ्तार कर लो, हम कांग्रेस के साथ गठबंधन से पीछे नहीं हटेंगे', AAP ने बोला बीजेपी पर हमला