'दिल्ली का चुनाव AAP को जिताने का नहीं बल्कि...', अरविंद केजरीवाल ने पदयात्रा में लोगों से की अपील
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राजौरी गार्डन से अपनी पदयात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप सरकार द्वारा किए गए कार्यों की गूंज देश के दूसरे राज्यों में सुनाई दे रही है। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में तीन-चार महीने बाद होने वाले चुनाव आम आदमी पार्टी को जिताने का नहीं बल्कि दिल्ली को बचाने का चुनाव है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राजौरी गार्डन से अपनी पदयात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत की। राजौरी गार्डन में पदयात्रा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार द्वारा किये गए कार्यों की गूंज देश के दूसरे राज्यों में सुनाई दे रही है। गुजरात में हमारे 5, गोवा में 2 और कश्मीर में 1 एमएलए है। पंजाब में हमारी सरकार है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में तीन चार महीने बाद चुनाव होने हैं। यह चुनाव आम आदमी पार्टी (आप) को जिताने का नहीं बल्कि दिल्ली को बचाने का चुनाव है। याद कीजिये 2014 कि उन गर्मियों को जब दिल्ली में बिजली की पीक डिमांड 5500 मेगावाट होती थी और सात-सात, आठ-आठ घण्टे बिजली कटौती होती थी। अभी 8500 मेगावाट की पीक डिमांड है, फिर भी पावर कट नहीं होता।
अनाप-शनाप बिल देने की जरूरत नहीं: केजरीवाल
उन्होंने कहा कि याद कीजिये 2013 के उस दौर को जब बिजली के बिल हजारों रुपये आते थे, आज या तो जीरो या फिर 700- 800 रुपये का बिल आता है। पिछले 10 सालों में हमने पूरी ईमानदारी के साथ काम किया। ऐसे काम किये जो किसी ने नहीं किया। दूसरे कर भी नहीं सकते, या कह लें कि उनकी नीयत नहीं है। जहां-जहां गंदा पानी आ रहा है, वहां गंदा पानी आना ठीक हो जाएगा। मैं स्वयं इसकी निगरानी कर रहा हूं और हां जिनके यहां पानी के बिल अनाप-शनाप आये हैं, उन्हें बिल देने की जरूरत नहीं है।20 राज्यों में इनकी सरकार, फिर भी बिजली सस्ती नहीं: केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा, यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान में फोन करके पूछ लेना, 20 राज्यों में इनकी सरकार है, किसी से भी पूछ लेना कि वहां बिजली के बिल कितने आते हैं? ये वहां बिजली सस्ती नहीं करेंगे बल्कि दिल्ली के काम रोकना और बंद करना चाहते हैं। इसलिए इनको सत्ता चाहिए।उन्होंने कहा कि इनको सत्ता इसलिए नहीं चाहिए कि ये लोगों के लिए कुछ करना चाहते हैं। इन्होंने पहले एलजी के जरिए काम रोके। मैंने एक काम नहीं रुकने दिया। उसके बाद इन्होंने मुझे जेल में डाल दिया। इन्होंने मुझे जेल में डालकर काम रोके। मैं अब जेल से बाहर आ गया, पूरी दिल्ली के रुके हुए काम करवाने शुरू कर दिए हैं।
पूरे देश में हमारी गूंज है: केजरीवाल
उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में अच्छे काम किए। उसकी आवाज पंजाब पहुंची। पंजाब में लोगों ने हमें 117 में से 92 सीट दे दिए। अब पूरे देश में दिल्ली के कामों की आवाज गूंज रही है। आवाज गुजरात पहुंच गई। हमारे पांच एमएलए आ गए। आवाज गोवा पहुंच गई, हमारे दो एमएलए आ गए। कश्मीर में भी हमारा एक एमएलए आ गया है। पूरे देश में आवाज गूंज रही है।यह भी पढ़ें- 'अगले 2-4 दिनों में होगी सीडीवी की तैनाती, एक हफ्ते में LG के पास जाएगा प्रस्ताव', CM आतिशी ने बताया पूरा प्लान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।