Move to Jagran APP

Electricity Bill: चुनाव से पहले NDMC का तोहफा, अब किस्तों में भर सकेंगे बिजली बिल; लोगों को होगी सहूलियत

लोकसभा चुनाव से पहले नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने बिजली बिल बकायेदारों के लिए किस्तों में बिल देने की योजना की घोषणा कर दी है। अगामी वित्त वर्ष से यानि एक अप्रैल से एनडीएमसी के नागरिक इसका लाभ उठा सकेंगे। इसमें बकाया बिल भरने में तीन किस्तों में बिल चुकाने की सुविधा बकायेदारों को मिलेगी। इसमें कुल बकाया का 50 प्रतिशत राशि पहली किस्त में करनी होगी।

By Jagran News Edited By: Abhinav AtreyUpdated: Thu, 29 Feb 2024 04:15 AM (IST)
Hero Image
चुनाव से पहले एनडीएमसी का तोहफा, अब किस्तों में भर सकेंगे बिजली बिल। (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने बिजली बिल बकायेदारों के लिए किस्तों में बिल देने की योजना की घोषणा कर दी है। अगामी वित्त वर्ष से यानि एक अप्रैल से एनडीएमसी के नागरिक इसका लाभ उठा सकेंगे। इसमें बकाया बिल भरने में तीन किस्तों में बिल चुकाने की सुविधा बकायेदारों को मिलेगी।

इसमें कुल बकाया का 50 प्रतिशत राशि पहली किस्त में करनी होगी। जबकि दूसरी और तीसरी किस्त में 25-25 प्रतिशत राशि देनी होगी। बिजली बिल किस्तों में जमा करने के साथ ही एनडीएमसी ने प्लास्टिक अपशिष्ठ प्रबंधन उपनियमों के मसौदे को मंजूर कर दिया है। इसके साथ ही नवीकरणीय ऊर्जा की खरीद समेत अन्य प्रस्तावों को मंजूर किया गया है।

तीन किस्तों में बिल जमा कर सकते हैं लोग- उपाध्याय

एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बताया कि बिजली बिल बकाया होने पर विभिन्न कारणों की वजह से लोग बिल नहीं भर पा रहे हैं। ऐसे में हमने उनके लिए योजना को मंजूरी दी है जिसमें वह तीन किस्तों में अपना बिल जमा कर सकते हैं। एक अप्रैल 2024 से यह योजना लागू होगी। एनडीएमसी के मुताबिक सात हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जिन पर 128 करोड़ रुपये का बिजली बिल बकाया है। उन्होंने बताया कि पांच साल में इस योजना का सिर्फ एक बार लाभ लिया जा सकता है।

बकायेदारों को विवाद खत्म करने में सहूलियत होगी

उपाध्याय ने बताया कि लगातार दो माह तक बिजली का बिल जमा न करने पर हम उपभोक्ता को डिफ्लाटर घोषित कर देते हैं। ऐसे में कई ऐसे उपभोक्ता है जिन पर बड़ी राशि बकाया है। वह एक इतनी ज्यादा राशि एक साथ नहीं भर सकते हैं। इसलिए हम किस्तों पर बिजली का बिल जमा करने की योजना लेकर आए हैं। इससे बकायेदारों को अपना विवाद खत्म करने में सहूलियत होगी।

नवीकरणीय स्रोतों से ऊर्जा खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी

एनडीएमसी के सदस्य कुलजीत चहल ने बताया कि पीएम मोदी के सौर ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा खरीद के समझौते को मंजूरी दे दी है। इसमें गर्मी के दौरान अधिकतकम मांग 350 से 400 मेगावाट होती है। इस दौरान हमारे पास 200 मेगावाट की कमी होती है। इसलिए इस जरुरत को पूरा करने के लिए हमने नवीकरणीय स्रोतों के माध्यम से ऊर्जा खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

सौर ऊर्जा और नवीकरणीय 55 मेगावाट बिजली की खरीद

इसमें 5.13 रुपये प्रति यूनिट की दर से सौर ऊर्जा और नवीकरणीय 55 मेगावाट बिजली एनडीएमसी खरीदेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्लास्टिक अपशिष्ठ प्रबंधन नियमों के मसौदे को मंजूरी दे दी है। अब जनता से इस पर सुझाव मांगे जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि लोधी गार्डन में बोनसाई पार्क के रखरखाव के लिए भारतीय बोनसाई एसोसिएशन के साथ एक एमओयू बढ़ाया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ता महिला का मिला शव, बदबू आने पर हुआ खुलासा; स्कूल साझेदार पर हत्या के बाद खुदकुशी का शक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।