Delhi News: सर्दी के साथ दिल्ली में बिजली की खपत ने तोड़ा रिकॉर्ड, लोगों ने एक दिन में खर्च की इतनी बिजली
सर्दी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ गई है। सर्दी के मौसम में पहली बार अधिकतम मांग 57 सौ मेगावाट से ऊपर पहुंच गई है। बिजली वितरण कंपनियों ने अनुमान लगाया है कि इस वर्ष सर्दियों में अधिकतम मांग 5760 मेगावाट तक पहुंच जाएगी। तेज हवाओं के असर से शुक्रवार को यहां का न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस से भी नीचे आ गया।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। सर्दी बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत भी बढ़ गई है। सर्दी के मौसम में पहली बार अधिकतम मांग 57 सौ मेगावाट से ऊपर पहुंच गई है। स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर के वास्तविक समय के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार पूर्वाह्न 10.49 बजे दिल्ली में अधिकतम बिजली मांग 5,701 मेगावाट थी।
इतनी मांग पहुंचने की उम्मीद
बिजली वितरण कंपनियों ने अनुमान लगाया है कि इस वर्ष सर्दियों में अधिकतम मांग 5,760 मेगावाट तक पहुंच जाएगी। बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड के वितरण क्षेत्र में क्रमशः 2,484 मेगावाट और 1,185 मेगावाट और टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड के वितरण क्षेत्र में 1,774 मेगावाट की अधिकतम मांग रही।