Delhi: बिजली चोरी बन सकती है इस मानसून में जानलेवा, हर किसी को ये बातें ध्यान रखने की जरूरत
मानसून में पानी जमा होने से बिजली से संबंधित दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती हैं। डिस्कॉम ने लोगों से वर्षा के दिनों में बिजली के खंभे स्ट्रीट लाइट ट्रांसफार्मर और सब स्टेशन से दूर रहने की सलाह दी है। बिजली अधिकारियों का कहना है कि कई बार नशेड़ी और असामाजिक तत्व ट्रांसफॉर्मर के चारों तरफ लगी जाली को उखाड़ लेते हैं या उन्हें क्षतिग्रस्त कर देते हैं।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मानसून में पानी जमा होने से बिजली से संबंधित दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती हैं। डिस्कॉम ने लोगों से वर्षा के दिनों में बिजली के खंभे, स्ट्रीट लाइट, ट्रांसफार्मर और सब स्टेशन से दूर रहने की सलाह दी है।
बिजली अधिकारियों का कहना है कि कई बार नशेड़ी और असामाजिक तत्व ट्रांसफॉर्मर के चारों तरफ लगी जाली को उखाड़ लेते हैं या उन्हें क्षतिग्रस्त कर देते हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।
बिजली चोरी और बिना पूर्व सूचना के सड़कों व गलियों की खोदाई से भी दुर्घटना की आशंका रहती है। इस तरह की शिकायत मिलने पर तुरंत डिस्काम को सूचित करने की सलाह दी गई है।
बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) की तैयारी
जाली लगाकर ट्रांसफॉर्मर को सुरक्षित किया गया है, जिससे कि उसके आसपास कोई व्यक्ति या पशु नहीं पहुंच सके।निचले इलाकों में लगे ट्रांसफॉर्मर के फाउंडेशन को ऊंचा करने के साथ ही स्विचगियर्स के ऊपर शेड डाला गया है।
बिजली की तारों नजदीक वाले वृक्षों की शाखाओं की छंटनी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।