Delhi Crime: साढ़े पांच लाख रुपये देखकर आया लालच, गरीब महिलाओं को लोन देनेवाली कंपनी का कर्मचारी फरार; FIR दर्ज
राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ में फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी के एक कर्मचारी ने कंपनी के नाम पर साढ़े पांच लाख रुपये से ज्यादा रुपये इकट्ठा किए और फिर गायब हो गया। कंपनी के मैनेजर ने नजफगढ़ थाना पुलिस को शिकायत की है। पुलिस ने जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपी उत्तर प्रदेश के आगरा के माहादु गांव का रहनेवाला था।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी की नजफगढ शाखा के कर्मचारी ने फील्ड से कंपनी के नाम पर साढ़े पांच लाख रुपये से ज्यादा रुपये इक्टठा किए और फिर कंपनी में जमा करवाने के बजाय गायब हो गया। कंपनी के नजफगढ़ ब्रांच के मैनेजर ने नजफगढ़ थाना पुलिस को शिकायत की है। पुलिस ने जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड कंपनी की नजफगढ शाखा के ब्रांच मैनेजर लेखराज सिंह ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा के भदाया गांव के रहने वाले हैं। इंडसइंड बैंक की सहायक कंपनी फाइनेंशियल इन्क्लूजन लिमिटेड गांव और शहर में गरीब महिलाओं को स्वरोजगार करने के लिए लोन उपलब्ध करवाती है।
पैसे रिकवरी करने के बाद लेकर हुआ फरार
उन्होंने कहा कि यहां पर पिछले समय से उत्तर प्रदेश के आगरा के माहादु गांव का चंद्रपाल नामक कर्मचारी काम कर रहा था। यह कर्मचारी ब्रांच में लोन के रूप में पैसे बांटने और फील्ड से पैसे रिकवरी करने का काम करता था। यह कर्मचारी फील्ड से मेंबरों के पांच लाख 64 हजार 887 रुपये लेकर गायब हो गया है। यह पैसे उसे शाखा में जमा करवाने थे, लेकिन उसने ऐसा न करके पैसों का गबन कर लिया। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।