Move to Jagran APP

Old Pension Scheme के लिए दिल्ली में देशभर से जुटे कर्मचारियों ने किया शक्ति प्रदर्शन, सियासी दलों को चेतावनी

विरोध प्रदर्शन को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुडा आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत अन्य दलों के नेता भी शामिल हुए तथा कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया। आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Mon, 02 Oct 2023 06:45 AM (IST)
Hero Image
देशभर से जुटे कर्मचारियों ने किया शक्ति प्रदर्शन
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग को लेकर विभिन्न राज्यों से जुटे हजारों सरकारी कर्मचारियों ने रामलीला मैदान में शक्ति प्रदर्शन किया। ये कर्मचारी हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों से आए हुए थे।

इसमें केंद्र और राज्य दोनों के कर्मचारियों की मौजूदगी रही। कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि जो राजनीतिक दल अगले आम चुनाव में उनकी मांगों का समर्थन करेगी, उसे ही मत देंगे।

इनका मिला समर्थन

इस विरोध प्रदर्शन को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुडा, आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत समेत अन्य दलों के नेता भी शामिल हुए तथा कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया।

यह भी पढ़ेंः S Jaishankar का मुरीद हुआ US, विदेश मंत्री को बताया- भारत-अमेरिका के आधुनिक रिश्ते का 'वास्तुकार'

आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं क्योंकि उन्हें पुरानी पेंशन योजना से वंचित कर दिया गया है और नई पेंशन योजना में मजबूर किया गया है। उत्तर प्रदेश के अमरोहा से आए विजय कुमार ने नई पेंशन योजना का विरोध करते हुए कहा कि वे सेवानिवृत्ति के बाद अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं।

पेंशन शंखनाद महारैली में मेरठ से आए प्रदर्शनकारी विनय कुमार ने कहा कि ज्वाइंट फोरम फार रिस्टोरेशन आफ ओल्ड पेंशन स्कीम (जेएफआरओपीएस), नेशनल ज्वाइंट काउंसिल आफ एक्शन (एनजेसीए) तथा शिक्षक, कर्मचारी कल्याण संगठन के बैनर तले हम पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग के लिए जुटे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।