Encounter in UP: एनकाउंटर के बाद 25,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, Hapur News
मुठभेड़ के बाद बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है। वहीं गिरफ्तार बदमाश का एक साथी फरार होने में कामयाब रहा।
By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 19 Jul 2019 10:30 AM (IST)
हापुड़/पिलखुवा, जेएनएन। Encounter in UP: गढ़मुक्तेश्वर और पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अमरोहा जनपद निवासी पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के बाद बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है। वहीं गिरफ्तार बदमाश का एक साथी फरार होने में कामयाब रहा। गिरफ्तार बदमाश का पुलिस अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाश जनपद अमरोहा के हसनपुर क्षेत्र निवासी नाजिम है। बृहस्पतिवार रात करीब दस बजे गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को सूचना मिली कि मोटर साइकिल सवार दो बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना पर गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया और वायरलेस द्वारा फरार हो रहे बदमाशों की लॉकेशन जनपद पुलिस को अपडेट की।जिस पर पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने गढ़मुक्तेश्वर पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए छिजारसी रजवाहे के पास बदमाशों की घेराबंदी की। पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड गोलियां चली। जिसमें पुलिस की गोली लगने से नाजिम घायल हो गया।
वहीं उसका साथी गढ़मुक्तेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम अल्लाबक्सपुर रोहित फरार होने में कामयाब रहा। थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश नाजिम पर पच्चीस हजार का इनाम घोषित है। लूट, जानलेवा हमला आदि वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस बदमाश का अपराधिक इतिहास तलाशने में जुटी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।