सुहानी शाम... और रिमझिम-रिमझिम! Delhi-NCR में खुशगवार हुआ मौसम, दिन में छाया अंधेरा
दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने सुहावना रूप ले लिया है। पिछले दो दिनों से दिल्ली के आसमान में बादल छाए हुए हैं और लगातार बारिश हो रही है। शुक्रवार को दिन में ही अंधेरा छा गया और रिमझिम बारिश हुई। मौसम विभाग ने राजधानी में येलो अलर्ट जारी किया था। आईएमडी के अनुसार राजधानी में अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली एनसीआर का मौसम खुशगवार हो गया है। बीते दो दिनों से दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहे हैं और लगातार बारिश हो रही है। शुक्रवार को दिन में ही अंधेरा छा गया है और रिमझिम बारिश हो रही है। इस कारण लोगों को काफी राहत मिली है।
मौसम विभाग ने राजधानी में येलो अलर्ट जारी किया था। आईएमडी के मुताबिक राजधानी में अगले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
रिमझिम बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा
बता दें, दिल्ली में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। इस कारण मौसम में ठंडक महसूस की जा रही है। आईएमडी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में शनिवार को भी बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 15-17 सितंबर तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। 18 सितंबर को भी बारिश के आसार हैं।वहीं राजधानी में कई जगहों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। कई इलाकों में जाम की स्थिति भी देखी गई। वाहनों को पानी के बीच से गुजरते देखा गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ेंः Rains Updates: दिल्ली-NCR में छाया अंधेरा, हल्की बारिश और सुहाना हुआ मौसम; दिल खुश कर देंगी ये तस्वीरें#WATCH | Delhi: Traffic congestion witnessed at Munirka following continuous rainfall and waterlogging in parts of the city. pic.twitter.com/ww2zIGWVtj
— ANI (@ANI) September 13, 2024