त्रिची में Air India की इमरजेंसी लैंडिंग पर एक्सपर्ट बोले- हाइड्रोलिक सिस्टम फेल होने पर भी होते हैं कई ऑप्शन
Air India Plane केरल के त्रिची में शुक्रवार को एअर इंडिया का एक विमान तकनीकी खराबी के बाद करीब दो घंटे से एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाता रहा। बाद में उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जांच में हाइड्रोलिक से संबंधित खराबी सामने आई। विमानन विशेषज्ञ मार्क मार्टिन ने इस विषय पर अपनी राय दी है। लेख के माध्यम से पढ़ें पूरी खबर।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। विमान के कुछ अहम हिस्से हाइड्रोलिक सिस्टम से जुड़े होते हैं। जाने माने विमानन विशेषज्ञ मार्क मार्टिन का कहना है कि हाइड्रोलिक सिस्टम ( Hydraulic system) अहम है लेकिन यदि यह सिस्टम कार्य नहीं भी करे तो आजकल विमान में कई ऐसे सुरक्षा उपाय हैं, जिससे विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई जा सकती है।
मुख्य रूप से आजकल हाईड्रोलिक सिस्टम स्वचालित होता है। पायलट के पास इसकी कमांडिंग होती है। लेकिन यदि यह सिस्टम काम नहीं करे तो पायलट के पास हाइड्रोलिक हैंड से काम लेने का विकल्प होता है। हां, इसे संचालित करने में ताकत की जरूरत होती है।
हाइड्रोलिक सिस्टम के खराब होने पर करें ये काम
एसओपी तो यह कहता है कि विमान में यदि हाइड्रोलिक सिस्टम काम नहीं करे तो पायलट को सबसे पहले उड़ान की ऊंचाई कम करनी चाहिए। यहां जियोमेट्रिक लाक का भी विकल्प होता है। जो सुरक्षित रूप से विमान को नीचे तक ले आता है। जहाज में एक रैम एयर टर्बाइन में होता है।
विमानन विशेषज्ञ मार्क मार्टिन की फोटो
जो उड़ान के दौरान एयर फ्लो व हाइड्रोलिक प्रेशर को नियंत्रित रखने में पायलट की मदद करता है। इसके बाद उसे तमाम विकल्पों पर विचार करना चाहिए। इसके अलावा भी कई तरह के विकल्प पायलट के पास होते हैं। बस पायलट को शांत दिमाग से कौन सा विकल्प उचित है, इसपर निर्णय करना होता है।मार्क बताते हैं कि त्रिचि एअरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के जिस विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है वह बोईंग कंपनी का करीब 15 वर्ष पुराना विमान है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।