हर महीने कारतूस लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच रहे 10 से 15 लोग, जांच में पकड़े जा रहे यात्री
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों द्वारा कारतूस ले जाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में ही करीब 10 से 15 लोगों को सीआईएसएफ ने कारतूस के साथ पकड़ा है। कुछ यात्री जानबूझकर तो कुछ अनजाने में कारतूस अपने बैग में रख लेते हैं। इस खबर में हम आपको ऐसे ही कुछ मामलों के बारे में बताएंगे।
सोनू राणा, नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआई) एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले कुछ यात्री जानबूझकर व कुछ अनजाने में कारतूस लेकर पहुंच जा रहे हैं। जब उनके सामान की जांच की जाती है तो उससे कारतूस बरामद होते हैं।
सूत्रों के अनुसार, हर महीने कम से कम दस से 15 लोगों को सीआईएसएफ कर्मी पकड़कर आइजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंपती है। किसी महीने में ऐसे लोगों की संख्या इससे ज्यादा भी हो जाती है।
किसी के पास एक कारतूस मिलता है तो किसी के पास दो और किसी के पांच। पूछताछ के दौरान आरोपित बताते हैं कि वह गलती से कारतूस अपने बैग में लेकर आ गए हैं या बच्चे ने खेलते हुए यह कारतूस उनके हैंडबैग या ट्रॉली बैग में डाल दिया है।
इस बारे में जब संबंधित पुलिस अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ज्यादातर लोग गलती से अपने बैग में कारतूस लेकर पहुंच जाते हैं। जब उनकी डिटेल खंगाली जाती है तो सच सामने आता है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले इसलिए सामने आ रहे हैं कि देश के किसी राज्य या विदेश में जाते समय लोग अपने बैग को ठीक से नहीं खंगालते हैं।
एयरपोर्ट पर काम करती हैं दर्जनभर एजेंसी
जब पुलिस अधिकारी से इस वर्ष ऐसे कितने यात्री पकड़े गए हैं या यात्रियों से कुल कितने कारतूस बरामद हुए हैं, इसकी जानकारी मांगी गई तो उन्होंने इस मामले को यह कहते हुए टाल दिया कि एयरपोर्ट पर दर्जनभर एजेंसी काम करती हैं।इनको पकड़ती भी सीआईएसएफ है और जब कारतूस की कुल मात्रा सामने आएगी तो बिना बात की परेशानी खड़ी हो जाएगी। हालांकि अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही ऐसे दो लोगों को पकड़कर आइजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस को सौंपा गया है, जिनके पास से छह कारतूस बरामद हुए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।