Move to Jagran APP

Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, AAP नेता विजय नायर सहित 2 आरोपित गिरफ्तार

दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) मामले में ईडी ने सोमवार को एक और कार्रवाई की है। ईडी ने आम आदमी पार्टी के कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर और व्यवसायी व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली को अपनी कस्टडी में लिया है।

By AgencyEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Mon, 14 Nov 2022 11:21 AM (IST)
Hero Image
Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति (Delhi Excise Policy) में कथित घोटाले का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले में आज यानी सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) के कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर (Vijay Nair) और व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली (Abhishek Boinpally) को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इन दोनों पर दिल्ली आबकारी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग करने का आरोप है। 

तिहाड़ जेल से लिया हिरासत में

ईडी नायर और बोइनपल्ली दोनों को एक विशेष अदालत के समक्ष पेश करेगी और उनकी हिरासत की मांग करेगी। ईडी ने दोनों आरोपियों को तिहाड़ जेल से हिरासत में ले लिया है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद ईडी दिल्ली एक्साइज पॉलिसी 2021-22 में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चल रही जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ करेगी।

सीबीआई ने इससे पहले 27 सितंबर को दिल्ली सरकार की आबकारी नीति से संबंधित अनियमितताओं में कथित भूमिका के लिए नायर को गिरफ्तार किया था। बता दें कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा सीबीआई जांच की सिफारिश करने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

सीबीआई ने आरोप लगाया है कि नायर अन्य सह-आरोपियों और शराब निर्माताओं और वितरकों के साथ हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली के विभिन्न होटलों में "हवाला ऑपरेटरों के माध्यम से अवैध धन" की व्यवस्था करने में शामिल थे। सीबीआई जांच से यह भी पता चला है कि बोइनपल्ली दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में शराब व्यवसायियों सहित मामले के अन्य आरोपित व्यक्तियों के साथ बैठकों में शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें- 

Delhi ED Raid: शराब घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, राजधानी दिल्ली के 25 जगहों पर छापेमारी

Delhi Excise Policy: डिप्‍टी सीएम के घर CBI छापे के बाद दर्ज हुई FIR, सिसोदिया ही बनाए गए आरोपित नंबर-1, ED भी करेगी जांच

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।