Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में पनीर खाने वाले हो जाएं सावधान! तेजी से बढ़ रहा है नकली पनीर का कारोबार, सालाना होती है सैकड़ों टन खपत

    नई दिल्ली में नकली पनीर का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। सस्ते दामों पर मिलने वाले पनीर व्यंजन लोगों को आकर्षित कर रहे हैं पर ये सेहत के लिए हानिकारक हैं। रोजाना 30 टन से ज़्यादा नकली पनीर की खपत हो रही है जिसका इस्तेमाल होटल और ढाबों में हो रहा है। शिकायतों के बाद कार्रवाई की जा रही है लेकिन नकली पनीर का कारोबार लगातार जारी है।

    By Anoop kumar singh Edited By: Rajesh Kumar Updated: Sun, 24 Aug 2025 03:59 PM (IST)
    Hero Image
    आपकी सेहत बिगाड़ रहा नकली पनीर, राष्ट्रीय राजधानी में हर साल 1100 टन की खपत। फाइल फोटो

    अनूप कुमार सिंह, नई दिल्ली। चिली पनीर, पनीर बटर मसाला और मटर पनीर का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है। अगर पनीर के ये स्वादिष्ट व्यंजन सस्ते दामों पर खाने को मिल जाएं तो क्या कहने। खाइए, हम आपको रोक नहीं रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन चिंता करना लाजिमी हो गया है कि कहीं यह स्वाद सेहत पर भारी न पड़ जाए। क्योंकि मोटे मुनाफे, सस्ते खाने और एनालॉग पनीर के सरकारी राज की आड़ में राष्ट्रीय राजधानी में पनीर का कारोबार तेजी से नकली पनीर के गोरखधंधे में तब्दील होता जा रहा है।

    दिल्ली में नकली पनीर (एनालॉग) की खपत प्रतिदिन 30 टन और साल में 1100 टन से ज्यादा बताई जाती है। आरोप है कि ज्यादातर होटलों, रेस्टोरेंट, खासकर सड़क किनारे ढाबों, ठेलों और स्टॉल पर परोसे जा रहे पनीर के स्वादिष्ट व्यंजन असली की बजाय इसी नकली पनीर से तैयार किए जा रहे हैं।

    स्थिति की गंभीरता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन पर दिल्ली के उपभोक्ताओं की ओर से बड़ी संख्या में शिकायतें मिलने के बाद, केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को इस साल अप्रैल में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर नकली पनीर की बिक्री पर तत्काल कार्रवाई करने की माँग करनी पड़ी थी।

    बाद में, दिल्ली सरकार और एमसीडी ने इस संबंध में एक एडवाइजरी जारी की। खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी रंजीत सिंह का कहना है कि दिल्ली में एनालॉग (नकली) पनीर की शिकायतें मिल रही हैं। FSSAI और विभाग लगातार कार्रवाई भी कर रहे हैं।

    दिल्ली-एनसीआर में बड़ा कारोबार

    वनस्पति तेल, पाम ऑयल, साइट्रिक एसिड और फ्लेवरिंग एजेंट से बना यह नकली पनीर न केवल पोषण से रहित है, बल्कि इसमें मिलाए जाने वाले ट्रांस फैट और रसायन भी स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हैं। पिछले महीने, दिल्ली के करावल नगर इलाके में खाद्य सुरक्षा विभाग और दिल्ली पुलिस के संयुक्त अभियान में 600 किलो नकली पनीर जब्त किया गया था।

    इसे अलीगढ़ से एक ट्रक में भरकर सीलमपुर, शाहदरा और पूर्वी दिल्ली के रेस्टोरेंट और ढाबों में सप्लाई किया जाना था। सीलमपुर के एक दूध-डेयरी संचालक हाजी अशरफ खान ने बताया कि दिल्ली में असली पनीर की जितनी माँग है, उतना दूध मिलना मुश्किल है।

    इसी वजह से बुलंदशहर, मेरठ और अलीगढ़ के आपूर्तिकर्ताओं से एनालॉग पनीर के नाम पर यहाँ बड़ी मात्रा में सस्ता नकली पनीर पहुँचाया जा रहा है। असली पनीर से कोई कमाई नहीं होती, इसलिए बाज़ार में नकली पनीर ज़्यादा लोकप्रिय है। नकली पनीर हम जैसे असली पनीर बनाने वालों की साख और कमाई दोनों को चौपट कर रहा है।

    ऐसे बनता है नकली पनीर

    नकली पनीर में दूध की जगह वनस्पति तेल, इमल्सीफायर और फ्लेवरिंग एजेंट के मिश्रण को गर्म करके जमाया जाता है। इसमें एसिड (साइट्रिक या सिरका) मिलाकर इसे ब्लॉक का आकार दिया जाता है। इसकी लागत प्रति व्यक्ति 180-200 रुपये आती है।

    जबकि एक किलो असली पनीर बनाने के लिए लगभग आठ लीटर गाय का दूध और लगभग छह लीटर भैंस का दूध चाहिए होता है। गाय के दूध से बने पनीर की कीमत 450 रुपये और भैंस के दूध से बने पनीर की कीमत 480 रुपये तक है।

    स्वास्थ्य पर प्रभाव

    नकली पनीर में ट्रांस फैट और संतृप्त वसा की मात्रा अधिक होती है। इससे हृदय रोग, मोटापा और उच्च रक्तचाप का खतरा बढ़ जाता है। इसमें प्रोटीन और कैल्शियम की कमी होती है। बच्चों और बुजुर्गों में, यह पाचन संबंधी समस्याओं का कारण बनता है और यकृत-हृदय पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।

    हालिया कार्रवाई

    • जुलाई 2025: FSSAI ने दिल्ली समेत कई राज्यों से 4000 किलो नकली पनीर जब्त किया। दिल्ली में यह कार्रवाई रेस्टोरेंट, फास्ट फूड की दिग्गज कंपनियों और बाजारों में हुई।
    • जुलाई 2025: दिल्ली से कटरा ले जाया जा रहा 800 किलो नकली पनीर जम्मू में जब्त किया गया।
    • नोएडा पुलिस ने एक नकली पनीर सप्लाई रैकेट का भंडाफोड़ किया, जो इसे दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करता था।
    • नोएडा पुलिस ने रेड बुल श्योर क्लीन स्टार्च, रंग, नीले रासायनिक यौगिक, पामोलिन तेल से बने 1,400 किलोग्राम से अधिक नकली पनीर जब्त किया।