IGI Airport से फर्जी वीजा की मदद से विदेश भेजने वाला एजेंट गिरफ्तार, पंजाब के अमृतसर का रहनेवाला था आरोपी
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फर्जी वीजा के जरिए लोगों को विदेश भेजने वाले एक एजेंट को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान पंजाब के अमृतसर के राहुल अरोड़ा के रूप में हुई है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी अब तक कितने लोगों को ऐसे फर्जी वीजा पर विदेश भेज चुका था।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। फर्जी वीजा की मदद से लोगों को विदेश भेजने के वाले एजेंट को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आइजीआई) एयरपोर्ट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान पंजाब के अमृतसर के राहुल अरोड़ा के रूप में हुई है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपित अब तक कितने लोगों को ऐसे फर्जी वीजा पर विदेश भेज चुका था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंजाब के अमृतसर के तरनतारन का कंवजीत सिंह नामक युवक आइजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर पहुंचा था। उसे दिल्ली से बैंकाक की उड़ान पकड़नी थी। जब उसके पासपोर्ट की जांच की गई तो पता चला कि उससे छेड़छाड़ की गई है।
बेहतर आजीविका के लिए उसके रिश्तेदार गए थे विदेश
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो आरोपित ने बताया कि उसके कुछ रिश्तेदार बेहतर आजीविका के लिए विदेश गए थे। वह भी जल्दी पैसा कमाने के लिए विदेश जाना चाहता था। वह अपने चचेरे भाई के माध्यम से राहुल नाम के एक एजेंट से मिला। उसने एक लाख रुपये में उसे ग्रीस भेजने का आश्वासन दिया। राहुल ने पहले उसके पासपोर्ट पर ग्रीस के वीजा की व्यवस्था की, लेकिन बाद में पता चला कि वीजा फर्जी था।पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपित राहुल को पकड़ लिया
पासपोर्ट से वह वीजा हटाने के बाद, एजेंट राहुल ने बैंकाक, थाईलैंड की उनकी यात्रा की व्यवस्था की और उन्हें बताया कि थाईलैंड पहुंचने के बाद वह ग्रीस के वीजा की व्यवस्था करवा देगा। एजेंट राहुल के कहने पर कंवलजीत ने अपने पासपोर्ट से ग्रीस के फर्जी वीजा वाले पेज को हटा दिया। इस वजह से वह पकड़ा गया। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपित राहुल को पकड़ लिया। राहुल ने अपना अपराध स्वीकार किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।