Move to Jagran APP

UP News: शादी समारोह में गया परिवार, घर से 27 लाख की नकदी और 10 लाख के गहने हुए चोरी

हापुड़ में एक घर में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। चोरों ने मकान के पीछे की दीवार में सेंध करके लाखों रुपए की नगदी और आभूषण चुरा लिए। पीड़ित का कहना है कि चोर 27 लाख रुपए नकद और 10 लाख रुपए के आभूषण ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़ित के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Mon, 18 Nov 2024 10:45 AM (IST)
Hero Image
दीवार में सेंध कर लूट की गई। फोटो- जागरण
जितेंद्र शर्मा हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रहलाद नगर में मकान के पीछे की दीवार में कूमल करके चोरों ने लाखों रुपए की नगदी व आभूषण चोरी कर लिए। पीड़ित के अनुसार 27 लाख रुपए नकद वह 10 लख रुपए के आभूषण चोरी बताए जा रहे हैं। वहीं पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच में जुट गई है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित के पुत्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

होटल पर खाना खाने गया था बेटा

मोहल्ला प्रहलाद नगर के मुशाहिद का परिवार दो दिन पहले एक विवाह समारोह में शामिल होने कन्नौज गया था। घर पर उनका बेटा मौजूद था। मुशाहिद ने बताया की रात में उनका बेटा एक होटल पर खाना खाने गया था। उसी दौरान चोरों ने मकान के पीछे की दीवार में कोमल करके घर में रखें 27 लाख रुपए की नकदी व लगभग 10 लाख रुपए के आभूषण चोरी कर लिए।

होटल से खाना खाकर वापस आने पर बेटे को घटना की जानकारी मिली। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करते हुए मुशाहित के बेटे को हिरासत में लेकर घर पर ताला लगा दिया। चोरी की सूचना मिलने पर परिवार विवाह समारोह से वापस लौटा।

17 लाख रुपए में बेचा था ट्रक

पीड़ित ने बताया कि हाल ही में उसने अपना 10 टायर ट्रक 17 लाख रुपए में बेचा था। जिसके रुपए घर पर रखे थे। जबकि 10 लाख रुपए एक बैंक से लोन लेकर रखे हुए थे। इस मामले में रघुराज सिंह का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है, जांच की जा रही है। पूछताछ के लिए मुशाहिद के बेटे को हिरासत में ले रखा है।

कार का शीशा तोड़ नकदी एवं मोबाइल चोरी

उधर, गढ़मुक्तेश्वर में गढ़ गंगा में स्नान करने के लिए आए एक परिवार की कार का शीशा तोड़कर चोरों ने नकदी एवं मोबाइल चोरी कर लिया। पीड़ित ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। बागपत के थाना सिंघावली अहीर के खिंदौड़ा गांव के रहने वाले सोनू सैनी अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए 14 नवंबर को गढ़ में आए थे।

इससे पूर्व वह नगर की मीरा रेती स्थित एक स्थल पर प्रसाद चढ़ाने के लिए रुक गए।उन्होंने बताया कि एक दुकानदार ने अपनी दुकान के आगे कार खड़ी कराई तथा प्रसाद भी दिया।

वह करीब एक घंटे बाद वापस आए तो कार की पिछली खिड़की का शीशा तोड़कर चोरों ने उसमें रखे पर्स से 3500 रुपये की नकदी, दो मोबाइल चोरी कर लिए। पीड़ित ने बताया कि उसने इस संबंध में नगर के चौकी इंचार्ज को सूचना दी थी, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।