Faridabad: PT टीचर ने स्कूल में की छात्रा से छेड़छाड़, पीड़िता के परिजनों का हंगामा; आरोपित गिरफ्तार
ओल्ड फरीदाबाद थाना क्षेत्र के एक राजकीय स्कूल में शारीरिक शिक्षक ने गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर दिया। उसने गेंद देने के बहाने आठवीं कक्षा की छात्रा को कमरे में बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ की। इससे छात्रा बुरी तरह घबरा गई और वहां से भागकर अपनी कक्षा में आकर बैठ गई। इसके बाद छात्रा तबीयत खराब हो गई।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Mon, 14 Aug 2023 03:08 PM (IST)
फरीदाबाद, जागरण संवाददाता। ओल्ड फरीदाबाद थाना क्षेत्र के एक राजकीय स्कूल में शारीरिक शिक्षक ने गुरु शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर दिया। उसने गेंद देने के बहाने आठवीं कक्षा की छात्रा को कमरे में बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ की।
सोमवार को बच्ची के स्वजन व अन्य अभिभावकों ने स्कूल में पहुंचकर हंगामा किया। ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस ने आरोपित शिक्षक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
छात्रा के स्वजन ने आरोप लगाया कि शनिवार को छुट्टी के समय शारीरिक शिक्षक शशिभूषण ने छात्रा को गेंद देने के बहाने कमरे में बुलाया था। उसने छात्रा के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इससे छात्रा बुरी तरह घबरा गई और वहां से भागकर अपनी कक्षा में आकर बैठ गई। इसके बाद छात्रा तबीयत खराब हो गई।
यह देखकर स्कूल स्टाफ के हाथ-पांव फूल गए और छात्रा के स्वजन को फोन करके बुला लिया। जब छात्रा कुछ सामान्य हुई तो स्वजन के सामने उसने शारीरिक शिक्षक की करतूत के बारे में बताया। स्कूल प्रबंधन ने तब अभिभावकों को यह कह कर घर भेज दिया कि अब छुट्टी होने वाली है, साेमवार को इस विषय में बात करेंगे। सोमवार को छात्रा के स्वजन व अन्य छात्राओं के अभिभावक स्कूल पहुंचे और रोष जताया। हंगामा बढ़ते देख स्कूल की ओर से पुलिस को सूचित किया गया।
छात्राओं ने लगाया गलत तरीके से छूने का आरोप
ओल्ड फरीदाबाद थाना प्रभारी सत्यवीर सिंह ने अभिभावकों को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस शारीरिक शिक्षक को साथ लेकर जाने लगी, तो अभिभावकों ने उसे पीटने की कोशिश की। इस दौरान हाथापाई भी हुई। पुलिसकर्मी किसी तरह उसे बचाकर अपने साथ ले गए। इस दौरान बाकी छात्राओं ने भी शारीरिक शिक्षक पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है।शिक्षक पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं। पहले उसकी सुबह की शिफ्ट में ड्यूटी थी, वहां शिकायत मिलने के बाद उसकी शाम की शिफ्ट में ड्यूटी की गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।