अमूल और मदर डेयरी के बाद वीटा डेयरी ने भी दिल्ली-NCR में बढ़ाए दूध के दाम
हरियाणा वीटा डेयरी ने अपने दूध के भाव दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। जबकि मदर डेयरी और अमूल अपने दूध के भाव दो रुपये प्रति लीटर पहले से ही बढ़ा चुकी हैं। हरियाणा वीटा डेयरी के दूध के बढ़े हुए भाव 26 मई की सुबह से लागू होंगे।
By Edited By: Updated: Mon, 27 May 2019 08:50 AM (IST)
फरीदाबाद, जेएनएन। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को महंगाई का झटका लगना जारी है। दरअसल, अमूल और मदर डेयरी के बाद हरियाणा वीटा डेयरी ने अपने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। मदर डेयरी और अमूल अपने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर पहले से ही बढ़ा चुके हैं। दूध के बढ़े हुए दाम सभी किस्मों पर 26 मई की सुबह से पूरे एनसीआर में लागू हों चुके हैं।
वीटा प्लांट की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि खुराना ने बताया कि संस्थान ने दूध उत्पादकों (पशुपालकों से खरीदने) का दाम एक सप्ताह पहले बढ़ा दिया था। बल्लभगढ़ वीटा दूध प्लांट से गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, दिल्ली, नोएडा आदि स्थानों पर आपूर्ति की जाती है, अब अगर आपूर्ति किए जाने वाले दूध के दाम न बढ़ाए जाते, तो इससे नुकसान उठाना पड़ता।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।