किसान आंदोलन: जानिए राकेश टिकैत क्यों बोले रावण की लंका में आग एक वानर ने ही लगाई थी
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून की वापसी की मांग को लेकर अपनी बात पर अड़े हुए हैं। वो किसी भी सूरत में धरने को खत्म करने के लिए तैयार नहीं है।
By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Mon, 12 Jul 2021 03:59 PM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत केंद्र सरकार के तीनों कृषि कानून की वापसी की मांग को लेकर अपनी बात पर अड़े हुए हैं। वो किसी भी सूरत में धरने को खत्म करने के लिए तैयार नहीं है। उनका कहना है कि सरकार को बिल वापस लेना होगा, एमएसपी के लिए कानून बनाना होगा मगर इसके लिए समय लगेगा। सरकार को धमकी भरे अंदाज में चेताते हुए उन्होंने कहा कि अगर यह सरकार अहंकारी होगी तो सत्ता से इसकी विदाई करनी होगी।
इंटरनेट मीडिया पर एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि किसानों को खालिस्तानी बताने वाले यह समझ ले कि रावण की लंका में आग एक वानर ने ही लगाई थी। पूरी सोने की लंका को जलाकर नष्ट और तहस नहस कर दिया था। यदि ये सरकार भी किसानों के हित के लिए काम नहीं करती है तो उसी तरह से सरकार को भी भुगतना पड़ेगा।
नहीं हटेंगे पीछेकिसानों को खालिस्तानी बताने वाले यह समझ ले कि रावण की लंका में आग एक वानर ने ही लगाई थी। यह बिल भी वापस होंगे एमएसपी कानून भी बनेगा, लेकिन समय लगेगा।अगर यह सरकार अहंकारी होगी तो सत्ता से इनकी विदाई करनी होगी#WhyModiFoolingFarmers pic.twitter.com/81QhgZlA48
— Rakesh Tikait (@RakeshTikaitBKU) July 10, 2021
मालूम हो कि दिल्ली की सीमाओं पर सात माह से किसानों का धरना प्रदर्शन जारी है। इससे पहले टिकैत ने साफ किया है कि सरकार कितना भी षड्यंत्र रच ले, हम लोग पीछे हटने वाले नहीं है। 22 जुलाई से संसद के मानसून सत्र के दौरान रोजाना कम-से-कम 200 आंदोलनकारी धरनास्थलों से संसद भवन पहुंचेंगे और वहां पर प्रदर्शन करेंगे। धरनास्थलों से सभी लोग बसों या कारों के जरिए संसद तक जाएंगे। उन्होंने धरनास्थलों पर आंदोलनकारियों की संख्या पर कहा कि फिलहाल गर्मी ज्यादा है। इस वजह से अभी संख्या कम है मगर बरसात के बाद मौसम में सुधार होगा और अधिक संख्या में किसान यहां पहुंचेगे।
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro यात्रियों को इस माह से देने जा रहा बड़ी राहत, पिंक व ग्रे लाइन पर एक साथ शुरू होगा परिचालन
ये भी पढ़ेंः- राकेश टिकैत ने संसद भवन पर 22 सितंबर को किए जाने वाले प्रदर्शन का किया पोस्टर जारी, आप भी देखेंठंड में ही होगा इलाज इसके बाद राकेश टिकैत ने कहा कि हम लोगों ने नवंबर में ही आंदोलन शुरू किया था और इस बार यदि तब तक आंदोलन चला तो पूरा इलाज किया जाएगा। इस बार ठंड शुरू होते ही धरनास्थलों पर फिर से भीड़ हो जाएगी और ठंड में ही सरकार का इलाज किया जाएगा। यूपी में हाल में हुए पंचायत चुनावों का जिक्र करते हुए टिकैत ने कहा कि यहां सरकार की गुंडागर्दी देखने को मिली। प्रत्याशियों को पर्चा ही नहीं भरने दिया गया और उन्हें मार कर भगा दिया गया। विधानसभा चुनाव में इसका बदला लिया जाएगा। अभी से इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- वीडियों में नन्हीं बच्ची का कविता प्रेम देख अचंभित हुए थे कवि कुमार विश्वास, फिर पास जाकर पूछा था हाल, देखें तस्वीर ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार को फिर धमकाया, इस बार दिया दो माह का समय, जानिए अब क्या कहाये भी पढ़ें- आंकड़ें बताते हैं ब्रिटिश राजधानी बनते ही दिल्ली को लेकर किस कदर बढ़ा था आकर्षण, आप भी जानें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।