Kisan agitation Delhi: अदाणी की कंपनी के रिफाइंड में तले जा रहे पूरी-पकौडे़
कृषि कानूनों की आड़ में अदाणी और कुछ अन्य कंपनियों पर किसानों के शोषण का आरोप लगा रहे किसान संगठन आंदोलन में उन्हीं की कंपनी का रिफाइंड प्रयोग कर रहे हैं। 28 नवंबर से यूपी गेट पर जारी कृषि आंदोलन में रविवार को अदाणी कंपनी का रिफाइंड प्रयोग होता दिखा।
By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 18 Jan 2021 08:47 AM (IST)
नई दिल्ली/गाजियाबाद, जागरण संवाददाता। तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर चल रहा किसानों का प्रदर्शन सोमवार को 54वें दिन पहुंच गया। इस बीच दिल्ली-एनसीआर के आधा दर्जन बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान तीनों कानूनों को रद करने की मांग ही कर रहे हैं। इस बीच अहम खुलासा यह है कि किसान जिस कंपनी यानी अदाणी की कंपनी का विरोध कर रही है, उसी के रिफाइंड का इस्तेमाल पूरी-पकौडे़ तलने में कर रहे हैं।
बता दें कि कृषि कानूनों की आड़ में अदाणी और कुछ अन्य कंपनियों पर किसानों के शोषण का आरोप लगा रहे किसान संगठन आंदोलन में उन्हीं की कंपनी का रिफाइंड प्रयोग कर रहे हैं। 28 नवंबर से यूपी गेट पर जारी कृषि आंदोलन में रविवार को अदाणी कंपनी का रिफाइंड प्रयोग होता दिखा। यहां रिफाइंड में पूड़ी और पकौड़े तले जा रहे हैं। हालांकि, लंगर में खाना तैयार कर रहे किसानों को इसकी जानकारी ही नहीं थी।विभिन्न किसान संगठनों के नेता यूपी गेट समेत दिल्ली से सटे कई बार्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के साथ आंदोलनरत हैं। उनका आरोप है कि कुछ निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने की मंशा के साथ सरकार ने कृषि कानूनों को पास कराया है। किसान नेता जिन कंपनियों के उत्पादों के बहिष्कार का एलान कर रहे हैं। उनमें अदाणी की कंपनी भी शामिल है।
बता दें कि यूपी गेट पर 28 नवंबर से आंदोलन जारी है। यहां मंच से किसान नेता और वक्ता इन कंपनियों के उत्पादों के बहिष्कार का दम भर रहे हैं, लेकिन आंदोलन स्थल पर सच्चाई कुछ और नजर आई। यहां खाना बनाने से लेकर पूड़ी और पकौड़े तलने तक अदाणी कंपनी के रिफाइंड का इस्तेमाल हो रहा है
जगतार सिंह बाजवा (संयुक्त किसान मोर्चा समिति) कहना है कि हम इन कंपनियों के उत्पादों का बहिष्कार करने के साथ ही आंदोलनरत किसानों को जागरूक भी करेंगे। आंदोलन स्थल के अलावा हम अन्य जगहों पर भी इन कंपनियों का बहिष्कार जारी रखेंगे।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।