Nafe Singh Murder: नफे सिंह की हत्या में राजनीतिक प्रतिद्वंदिता की आशंका, नंदू गिरोह के शूटरों ने दिया घटना को अंजाम
हरियाणा के बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक नफे सिंह राठी के हत्यारों के बारे में नई खबर सामने आई है। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी ग्रुप के गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के शूटरों ने ही वारदात को अंजाम दिया है। स्पेशल सेल का यह भी दावा है कि नफे सिंह की हत्या का कारण राजनीतिक प्रतिद्वंदिता भी हो सकता है।
राकेश कुमार सिंह, नई दिल्ली। बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक नफे सिंह राठी के हत्यारों के बारे में पुलिस को भले ही अब तक कुछ पता नहीं लग पाया है, लेकिन जांच से यह साफ हो गया है कि कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी ग्रुप के गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के शूटरों ने ही वारदात को अंजाम दिया है।
स्पेशल सेल का यह भी दावा है कि नफे सिंह की हत्या का कारण राजनीतिक प्रतिद्वंदिता भी हो सकता है। कपिल के विदेश में होने के कारण हत्या के कारण का पता लग पाना मुश्किल साबित हो रहा है।
स्पेशल सेल के एडिशनल पुलिस कमिश्नर प्रमोद सिंह कुशवाहा का कहना है कि नंदू गिरोह में हाल के महीने में करीब आठ-दस शूटर शामिल हुए हैं। ये शूटर दिल्ली और हरियाणा में इन दिनों सबसे अधिक सक्रिय हैं। कुछ समय पहले इसी के शूटरों ने नजफगढ़ में दो लोगों की सरेआम हत्या की, जिसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था।
ये भी पढ़ें- बढ़ईगीरी से लेकर बम बनाने तक... सीरियल ब्लास्ट में बरी होने वाले अब्दुल करीम 'टुंडा' की कहानी
बल्लू के हत्यारे के नाम नफे सिंह की हत्या में आए सामने
करीब 15 दिन पहले फरीदाबाद के सेक्टर-आठ में जिम से घर लौटने के दौरान बल्लू पहलवान की हत्या में उन्हीं शूटरों के नाम समने आए हैं और अब नफे सिंह की हत्या भी इन्हीं शूटरों द्वारा की जाने की आशंका जताई जा रही है।कुशवाहा का कहना है कि पिछले चार दिनों से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच व सभी 15 जिले के स्पेशल स्टाफ समेत हरियाणा पुलिस की सीआइए व एसटीएफ की टीमें दिल्ली, हरियाणा व पंजाब के जेलों में बंद लारेंस, जठेड़ी व नंदू गिरोह के बदमाशों से लगातार पूछताछ कर शूटरों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। कुछ शूटरों के बारे में पता लग भी गया है। सभी अपने-अपने ठिकाने से गायब हो गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।