Festival Special Train: दिल्ली से पटना और सहरसा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या है टाइमिंग
दीपावली और छठ पूजा के लिए रेलवे प्रतिदिन विशेष ट्रेनों की घोषणा कर रहा है। बिहार के लिए घोषित अधिकांश विशेष ट्रेनों में भी जगह नहीं है। इसे देखते हुए पटना और सहरसा के लिए त्योहार विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पटना के लिए चलने वाली ट्रेन में सामान्य शयनयान और वातानुकूलित श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।
By Santosh Kumar SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 07 Nov 2023 08:25 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दीपावली और छठ पूजा के लिए रेलवे प्रतिदिन विशेष ट्रेनों की घोषणा कर रहा है। बिहार के लिए घोषित अधिकांश विशेष ट्रेनों में भी जगह नहीं है। इसे देखते हुए पटना और सहरसा के लिए त्योहार विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। पटना के लिए चलने वाली ट्रेन में सामान्य, शयनयान और वातानुकूलित श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे। वहीं, सहरसा जाने वाली ट्रेन में वातानुकूलित कोच लगेंगे।
आनंद विहार टर्मिनल-पटना विशेष ट्रेन (02248/02247)
विशेष ट्रेन नौ, 11, 16 व 18 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से मध्यरात्रि 12:30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम साढ़े चार बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में नौ, 11, 16 एवं 18 को पटना से शाम 07:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 10:50 बजे पटना पहुंचेगी। मार्ग में इसका ठहराव गोविंदपुरी, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर होगा।
नई दिल्ली-सहरसा विशेष ट्रेन (04016/04015)
नई दिल्ली से नौ, 12, 15, 18व 21 नवंबर को दोपहर 02:55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन अपराह्न 03:50 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में 10, 13, 16, 19 व 22 को सहरसा से शाम छह बजे प्रस्थान कर अगले दिन देर शाम 07:20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। रास्ते में यह मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया तथा सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।