Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Festival Trains: भीड़ कम करने को पंजाब के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए दिल्ली से रवाना होने की टाइमिंग

त्योहार के दिनों में ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है। अधिकांश ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है। इसे ध्यान में रखकर विशेष ट्रेनों की घोषणा हो रही है। पंजाब के यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने दिल्ली से फिरोजपुर के बीच छह और दिल्ली से फाजिल्का के लिए एक विशेष ट्रेन की घोषणा की। इन सभी विशेष ट्रेनों में शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

By Santosh Kumar SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 03 Oct 2023 11:39 PM (IST)
Hero Image
भीड़ कम करने को पंजाब के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए दिल्ली से रवाना होने की टाइमिंग

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। त्योहार के दिनों में ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है। अधिकांश ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है। इसे ध्यान में रखकर विशेष ट्रेनों की घोषणा हो रही है। पंजाब के यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने दिल्ली से फिरोजपुर के बीच छह और दिल्ली से फाजिल्का के लिए एक विशेष ट्रेन की घोषणा की है। इन सभी विशेष ट्रेनों में शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।

फिरोजपुर कैंट के लिए विशेष ट्रेनें

04662/04661 नंबर की विशेष ट्रेन फिरोजपुर कैंट से 27 अक्टूबर को दोपहर 01:25 बजे और नई दिल्ली से 28 अक्टूबर को शाम 04:55 बजे रवाना होगी। 02402/02401 नंबर की ट्रेन फिरोजपुर कैंट से दोपहर 01:25 बजे और पुरानी दिल्ली एक नवंबर को तड़के पौने पांच बजे रवाना होगी।

04650/04649 नंबर की ट्रेन फिरोजपुर कैंट से एक नवंबर को पूर्वाह्न 10:35 बजे चलेगी। उसी दिन नई दिल्ली से रात्रि 10:30 बजे रवाना होगी। इन तीनों ट्रेनों का मार्ग में फरीदकोट, कोट कपूरा, गंगसर जैतो, बठिंडा, मानसा, बुढलाडा, बरेटा, जाखल, जींद, पानीपत, समालखा, तथा भोड़वाल माजरी स्टेशनो पर रुकेगी।

फिरोजपुर कैंट-पुरानी दिल्ली विशेष ट्रेन

04674/04673 नंबर की ट्रेन 27 अक्टूबर को फिरोजपुर कैंट से रात्रि 11:30 बजे और 28 अक्टूबर को पुरानी दिल्ली से अपराह्न साढ़े तीन बजे प्रस्थान करेगी। 02404/02403 नंबर की ट्रेन फिरोजपुर कैंट से 26 अक्टूबर को रात्रि 11:30 बजे और पुरानी दिल्ली से 25 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10:45 बजे चलेगी।

04680/04679 नंबर की ट्रेन एक नवंबर को फिरोजपुर कैंट से रात्रि 11:30 बजे और दो नवंबर को पुरानी दिल्ली से रात्रि 10:45 बजे चलेगी। इन तीनों ट्रेनों का मार्ग मे फरीदकोट, कोट कपूरा, गंगसर जैतो, बठिंडा, रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी, नाभा, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, करनाल, पानीपत, समालखा, तथा भोड़वाल माजरी स्टेशनो पर रुकेगी।

ये भी पढ़ें- चीन से फंडिंग के मामले में NewsClick के संस्थापक समेत दो गिरफ्तार, पूछताछ के बाद इन पत्रकारों को छोड़ा गया

फाजिल्का-पुरानी दिल्ली (04670/04669)

25 अक्टूबर और तीन नवंबर को फाजिल्का से सुबह नौ बजे और पुरानी दिल्ली से देर शाम सवा आठ बजे चलेगी। मार्ग मे इसका ठहराव लाधूका, जलालाबाद, गुरु हरसहाय, फिरोजपुर कैंट, तलवंडी, मोगा, जगराओं, मुल्लांपुर, लुधियाना, अंबाला कैंट, करनाल, पानीपत, समालखा, तथा भोड़वाल माजरी स्टेशनो पर होगा।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर