एजुकेशन मॉडल पर यूपी-दिल्ली में बढ़ी जंग, अब केजरीवाल ने दिया योगी को स्कूलों को देखने का न्योता
अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के ट्वीट को री-ट्वीट कर कहा योगी जी आपने मनीष जी को आमंत्रित करके भी अपने स्कूल नहीं दिखाए। दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री को पुलिस भेजकर उत्तर प्रदेश के स्कूल देखने से रोक दिया। मैं आपको दिल्ली आमंत्रित करता हूं। आप दिल्ली आएं।
By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 23 Dec 2020 08:21 AM (IST)
नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और यूपी में सत्तासीन योगी आदित्यनाथ सरकार के बीच चल रही शिक्षा व्यवस्था की बहस में मंगलवार को नया मोड़ आया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार रात को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली के स्कूल देखने के लिए न्योता दिया है। अरविंद केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के ट्वीट को री-ट्वीट कर कहा 'योगी जी, आपने मनीष जी को आमंत्रित करके भी अपने स्कूल नहीं दिखाए। दिल्ली के शिक्षा मंत्री और उपमुख्यमंत्री को पुलिस भेजकर उत्तर प्रदेश के स्कूल देखने से रोक दिया। मैं आपको दिल्ली आमंत्रित करता हूं। आप दिल्ली आएं। मैं आपको दिल्ली के शानदार स्कूल दिखाऊंगा।'
वहीं, इससे पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था पर खुली बहस की चुनौती के साथ लखनऊ पहुंचे थे। वहीं, शिक्षा मॉडल पर बहस के दौरान कुर्सी सजाए मनीष सिसोदिया और संजय सिंह योगी सरकार के मंत्री व प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह का इंतजार करते रहे।
इस मामले में ट्वीस्ट तब आया जब संजय सिंह और मनीष सिसोदिया लखनऊ में स्थित एक सरकारी स्कूल देखने कार से निकले तो यूपी पुलिस ने रास्ते में रोक दिया। वहीं, स्कूल देखने की जिद पर फिलहाल दोनों नेता बुधवार को भी लखनऊ में ही रुके हुए हैं।
यह है पूरा विवाद
पिछले दिनों उत्तर प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री एवं प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह को शिक्षा की स्थिति और ‘दिल्ली का केजरीवाल मॉडल बनाम योगी का उत्तर प्रदेश मॉडल’पर बहस की चुनौती दी थी। इसके लिए मंगलवार को दिन तय हुआ था। दिल्ली से उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तो पहुंचे, लेकिन सिद्धार्थनाथ सिंह नदारद रहे।
बता दें कि दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने वर्ष 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में उतरने का एलान किया है। ऐसे में जाहिर है कि भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच राजनीतिक जंग स्वाभाविक है।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।