'सरकारी शादी' में लाखों की गड़बड़ी का मामला पहुंचा लखनऊ, ग्रेटर नोएडा के चार जोड़ों पर FIR
जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इसके आदेश दिए हैं। सीडीओ की जांच में इन जोड़ों को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है।
नोएडा (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश सरकार की 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' में 'सरकारी शादी' कर लाखों रुपये की बड़ी गड़बड़ी की बात सामने आने के बाद मामला लखनऊ पहुंच गया है। दरअसल, दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में 20 हजार रुपये और जेवरात के लालच में 11 जोड़ों ने 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' में दोबारा शादी की। गड़बड़ी का खुलासा हुआ तो सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया।
उधर, लखनऊ में समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा मामले में सीडीओ को जांच के लिए कहा गया था। वहीं, औरैया में पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और कन्नौज में दो ग्राम्य विकास अधिकारियों को निलंबित किया गया है।
वहीं, गौतमुद्धनगर में शादीशुदा होकर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी रचाने वाले चार जोड़ों एवं चीती की ग्राम प्रधान व उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज होगा। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने इसके आदेश दिए हैं। सीडीओ की जांच में इन जोड़ों को प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। हालांकि समाज कल्याण अधिकारी का कहना है कि दस जोड़े पहले से शादीशुदा मिले हैं।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शादीशुदा जोड़ों द्वारा दोबारा शादी रचाकर बीस हजार रुपये धनराशि व अन्य सामान का लाभ पाने की शिकायत जिला प्रशासन को मिली थी। इसके बाद से प्रशासन में खलबली मची है।
सोमवार को जिलाधिकारी बीएन सिंह ने आनन फानन सीडीओ एके सिंह व जिला समाज कल्याण अधिकारी आनंद कुमार को तलब किया और मामले की जानकारी ली।
उन्होंने दोनों अधिकारियों को चीती एवं चीती नंगला गांव जाकर मामले की जांच करने के निर्देश दिए। गांव पहुंचे दोनों अधिकारियों ने उन जोड़ों के घर पहुंचकर जांच की, जिन्होंने विवाह योजना में शादी रचाई थी।
लालच में आकर दोबारा की शादी
जानकारी के मुताबिक, कुछ शातिर लोगों ने 'मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना' को चूना लगाते हुए सरकारी खजाने को लाखों रुपये का नुकसान पहुंचाया है। ग्रेटर नोएडा में 11 जोड़ों ने महज 20 हजार रुपये, जेवरात और कुछ गिफ्ट के लालच में आकर दोबारा शादी कर ली। हैरान करने वाली बात तो यह है कि 11 जोड़ों में से 3 के तो बच्चे भी हैं। इनमें से एक शख्स दो बच्चों का पिता है।
यह भी पढ़ेंः 'सामूहिक विवाह योजना' में 35000 पाने के लिए 3-3 बच्चों के मां-बाप ने की दोबारा शादी