Delhi: कश्मीरी गेट के पास खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के मामले में FIR दर्ज, CCTV कैमरों में दिखे संदिग्ध
Delhi News कश्मीरी गेट के पास फ्लाईओवर पर खालिस्तान से संबंधित नारे लिखे गए हैं। इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि कुछ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में दो-तीन संदिग्ध दिखे हैं। वह कार से आए थे हालांकि फुटेज में कार का नंबर स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। फिलहाल संदिग्धों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek TiwariUpdated: Thu, 28 Sep 2023 09:39 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। राजधानी दिल्ली के कश्मीरी गेट के पास फ्लाईओवर पर खालिस्तान से संबंधित नारे लिखे गए हैं। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।
जानकारी के मुताबिक, फ्लाईओवर पर बीती रात को आपत्तिजनक नारे लिखे गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने स्प्रे पेंट से नारों मिटा दिया है।
CCTV कैमरों में दिखे संदिग्ध
इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि कुछ सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में दो-तीन संदिग्ध दिखे हैं। वह कार से आए थे, हालांकि फुटेज में कार का नंबर स्पष्ट नजर नहीं आ रहा है। फिलहाल संदिग्धों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।Delhi News: बदमाशों ने घर में घुसकर बुजुर्ग महिला को मार डाला, संपत्ति विवाद में हत्या की आशंका
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब राजधानी में कहीं पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए हैं। उपद्रवी तत्व पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं। इससे पहले अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में भी दिल्ली के पांच से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब राजधानी में कहीं पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए हैं। उपद्रवी तत्व पहले भी कई बार ऐसा कर चुके हैं। इससे पहले अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में भी दिल्ली के पांच से ज्यादा मेट्रो स्टेशनों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखे गए थे।