Delhi News: दिल्ली में एक मकान में लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत, पुलिस ने बच्चों को बचाया
पूर्वी दिल्ली के भोलानाथ इलाके में एक मकान की तीसरी और चौथी मंजिल पर भीषण आग लग गई जिससे दो लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर दो बच्चों को बचाया। सुबह 530 बजे पुलिस को आग लगने की सूचना मिली थी। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में भोलानाथ इलाके में एक मकान की तीसरी व चौथी मंजिल पर आग लग गई। इस दौरान दो लोग आग की चपेत में आ गए और उनकी मौत हो गई। वहीं, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने किसी तरह दो बच्चों को बचाया।
बताया गया कि इस हादसे में मां और बेटे की मौत हुई। मां शिल्पी और बेटे प्रणव की मौत से इलाके में गम का माहौल है। प्रणव कक्षा 10 में पढ़ता था।
घटना की मुख्य बातें-
- थाना फर्श बाजार में शुक्रवार सुबह 5.50 बजे आग की सूचना मिली।
- आग की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
- स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को निकालने में मदद की।
- सभी घायलों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- दो लोगों की जलकर मौत हो गई है। इस घटना से इलाके में दहशत फैली है।
बताया गया कि सुबह 5:30 बजे पुलिस को आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद आनन-फानन में दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
अभी पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है। मृतकों के नाम अभी पता नहीं चले है। जानकारी जुटाई जा रही है।बताया गया कि सुबह 5.50 बजे थाना फर्श बाजार में सूचना मिली कि मकान नंबर 197, गली नंबर 11, भोलानाथ नगर दिल्ली में आग लग गई है। पुलिस टीम और फायर ब्रिगेड तुरंत मौके पर पहुंची और पाया कि आग लगी है। इमारत की तीसरी मंजिल का फ्लैट मनीष गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता का है। सभी घायलों को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।