Move to Jagran APP

नोएडा: केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की 15 से अधिक गाड़ियां तैनात

नोएडा स्थित केमिकल फैक्ट्री में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल की 15 से अधिक गड़ियों को तैनात किया गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

By Amit MishraEdited By: Updated: Tue, 29 May 2018 07:21 PM (IST)
Hero Image
नोएडा: केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की 15 से अधिक गाड़ियां तैनात
नोएडा [जेएनएन]। दिल्ली-एनसीआर में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। नोएडा के सी-21, सेक्टर-80 केन्द्रा पारबेन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (केमिकल फैक्ट्री) में मंगलवार शाम 5 बजे भयानक आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल की 15 से अधिक गड़ियों को मौके पर तैनात किया गया है। आग क्यों लगी इस बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।  

 

फैक्ट्री में काम कर रहे थे कर्मचारी 

आग की इस घटना के बाद सीएफओ और जिले की सभी एफएसओ मौके पर पहुंच गए। आग लगने के दौरान केमिकल फैक्ट्री में सैकड़ों लोग काम कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री के अंदर किसी के फंसे होने की संभावना से इन्कार किया है। दमकल कर्मियों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। फिलहाल अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।  

यह भी पढ़ें: दिल्ली: मालवीय नगर स्थित रबर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों के नुकसान की आशंका

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।