Fire in Delhi: नरेला रोड पर एक गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 12 गाड़ियां
दिल्ली के घेवरा गांव के नरेला रोड स्थित एक गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलने ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने का काम चल रहा है। आग कैसे लगी अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Wed, 14 Jun 2023 12:52 AM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई। दिल्ली के घेवरा गांव के नरेला रोड स्थित एक गोदाम में आग लग गई। सूचना मिलने ही दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। आग बुझाने का काम चल रहा है।
#WATCH | Dousing operation underway after a fire broke out in a godown in Ghevra village. 12 fire tenders are engaged in the operation.
(Source: Delhi Fire Service) pic.twitter.com/QYxT8OAss8
— ANI (@ANI) June 13, 2023
आग कैसे लगी अभी तक ये पता नहीं चल पाया है। साथ ही कितना नुकसान और जान-माल की हानि का आंकलन नहीं हो पाया है। दिल्ली अग्निशमक विभाग के कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं।
सोमवार को भी लगी आग
औद्योगिक क्षेत्र बवाना की एक फैक्ट्री में सोमवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अचानक आग लग गई थी। आग बेसमेंट से शुरू हुई और उपरी मंजिलों में फैल गई। आग की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आग को 6-7 घंटे में काबू पाया जा सका।कई फायर स्टेशन से पहुंची गाड़ियां
बवाना के सेक्टर-3 स्थित फैक्ट्री में आग लगने की सूचना सोमवार शाम पांच बजे के करीब दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष को मिली। इसके बाद आग को नियंत्रित करने के लिए बवाना, नरेला, अलीपुर समेत आसपास के फायर स्टेशन से गाड़ियों को बुलाया गया, लेकिन आग लगातार फैलती गई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।