Move to Jagran APP

Delhi Fire News: केशवपुरम इलाके के तोताराम बाजार में लगी भीषण आग, तीन दुकानें जलकर हुई राख

केशवपुरम थाना क्षेत्र के तोताराम बाजार में लगी भीषण आग ने तीन दुकानों को जलाकर राख कर दिया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग की गाड़ियों को घटनास्थल पर पहुंचने में करीब एक घंटा लग गया जिससे दुकानदारों का लाखों का नुकसान हो गया। दुकानदारों के आरोप पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By shamse alam Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Sun, 03 Nov 2024 12:56 PM (IST)
Hero Image
कपड़े की दुकान में लगने से सामान जला। फोटो- जागरण
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। केशवपुरम थाना क्षेत्र के त्रिनगर स्थित तोताराम बाजार में शनिवार की देर रात एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती, इससे पहले आग ने पास के दोनों अन्य कास्मेटिक व कपड़े की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। इन तीनों ही दुकानों में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गए।

वहीं, दुकानदारों का कहना है कि सूचना देने के बाद दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने में करीब एक घंटे लग गए। जिससे उनका नुकसान अधिक हो गया। पुलिस अधिकारी का कहना है कि शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है, केशवपुरम थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सूचना के एक घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ियां

जानकारी के मुताबिक शनिवार की देर रात करीब 12:18 बजे दमकल विभाग को जानकारी मिली कि त्रिनगर के तोताराम बाजार में एक दुकान में आग लगी है। पीड़ित दुकानदार संदीप मंगल ने बताया कि आग की सूचना देने के बाद दमकल की गाड़ियां करीब एक घंटे बाद पहुंची है। जिसकी वजह से एक दुकान में लगी आग ने अपने आसपास की दो अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया, संदीप का कहना है कि अगर दमकल की गाड़ियां समय पर आती तो हमारा लाखों का नुकसान होने से बच जाता।

अन्य दुकानदारों ने बताया कि आग दुकानों से आग की लपटें ऊपर उठने से दुकानों के बाहर लगी बिजली के खभों की तारों तक आग पहुंच गई। जिससे बिजली के तार भी जल गए। पहले जिस दुकान में आग लगी थी वह लेडीज अंडरगारमेंट्स की दुकान थी। जिसके कुछ ही देर बाद पास की कॉस्मेटिक दुकान फिर एक कपड़े के शोरूम को भी अपनी चपेट में ले लिया।

दुकानदारों ने जताई आपत्ति

सूचना देने के एक घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे दमकलकर्मियों को देखकर दुकानदार गुस्से में नजर आए। इस दौरान दुकानदार और दमकलकर्मियों के बीच में झड़प देखने को भी मिली। दुकानदारों ने कहा कि हैरानी की बात यह है कि दमकल की गाड़ियां करीब 10 से 12 किलोमीटर दूर फिल्मिस्तान से यहां पहुंची थी। जबकि घटनास्थल से महज एक किलोमीटर की दूरी पर ही केशवपुरम में दमकल केंद्र है।

इसके अलावा अशोक विहार और मोती नगर में भी फायर स्टेशन है। आखिर कर दमकल की गाड़ियां इतनी दूर से क्यों आइ। गनीमत रही कि यह घटना रात में हुई। दिन में होता तो जान माल का भी काफी नुकसान हो सकता था। क्योंकि यह काफी भीड़भाड़ वाला बाजार है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।